Baran news: बारां शहर में पिछले दिनों हुई ट्रकों की चोरी के मामले में मुख्य सरगना को कोतवाली थाना पुलिस ने कोटा से गिरफ्तार किया है. एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि 10 दिसंबर 2022 को फरियादी बंक रोड़ निवासी कन्हैयालाल पुत्र गजानंद जाट ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज  करवाया. 8 दिसंबर को उसने उसका ट्रक सुसावन बस्ती मेन रोड के साइड में खड़ा किया था.जिसे अज्ञात लोग चुरा कर ले गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं 13 अक्टूबर 2022 को फरियादी रिद्धिका कॉलोनी निवासी अजय कालरा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 12 अक्टूबर को उसका ट्रक रीको एरिया में सुंदलक रोड पर खड़ा किया था, जिसे अज्ञात लोग चोरी कर ले गए. 3 नवंबर 2022 को फरियादी भीमसेन अदलक्खा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. की 2 नवंबर को  उसका ट्रक बारां जेल के सामने झालावाड़ रोड पर खड़ा किया था, जिसको कोई अज्ञात व्यक्ति रात्रि के समय चुराकर ले गया. पुलिस ने तीनों घटनाओं में अलग-अलग मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी.


 कोतवाली सीआई राजेश खटाना ने टीम गठित की. पुलिस ने आरोपी गोविंद नगर कोटा निवासी आशिफ हुसैन पुत्र महबूब हुसैन, छावनी कोटा निवासी योगेंद्र सिंह उर्फ यश पुत्र सत्यनारायण सिंह, इंदौर निवासी रफीक उर्फ रफा पुत्र अब्दुल गनी को रोक कर पूछताछ की. तीनों आरोपियों ने अपने साथी आगरा के समसाबाद निवासी सुनिल उर्फ कच्चु नाई पुत्र जगदीश के साथ मिलकर तीनों ट्रको को चोरी करना स्वीकार किया. जिस पर पुलिस ने आरोपी आशिफ हुसैन, योगेंद्र सिंह उर्फ यश व रफीक उर्फ रफा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया एक ट्रक तथा शेष दो ट्रको के इंजन बरामद किए थे.


 वहीं मामले में फरार आरोपी सुनिल उर्फ कच्चु नाई को बुधवार शाम को कोटा से गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान टीम में सीआई राजेश खटाना, एएसआई सूर्यकांत, कांस्टेबल बलवान सिंह शामिल रहे.