Chhabra, Baran News: बारां के छबड़ा में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बारां के निर्देशानुसार अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश छबड़ा तथा अतिरिक्त वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट छबड़ा में राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ प्रीति नायक एडीजेद्वारा कमल कुमार एसीजेएम गुलाब सिंह वर्मा उपखंड अधिकारी छबड़ा एवं अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राजेश भार्गव व अधिवक्ताओं की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया गया. 


यह भी पढ़ेंः Weather update: राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव, 43 डिग्री के बीच हुई बारिश


सचिव हनुमान मीणा ने बताया कि अध्यक्षा तालुका विधिक सेवा समिति छबड़ा प्रीति नायक अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश छबड़ा की अध्यक्षता में और कमल कुमार अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट छबड़ा की अध्यक्षता में दो बैंचों द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमे प्रथम बैंच की अध्यक्षता में प्रीति नायक एडीजे एवं सदस्य हेमंत कुमार पारीक अधिवक्ता द्वारा एडीजे कोर्ट के 22 प्रकरणों में आपसी सहमति से राजीनामा करवाया गया और मोटर दुर्घटना के प्रकरणों में 17 लाख 41 हजार रुपये की राजीनामा अवार्ड राशि पारित की गई. 


साथ में प्री-लिटिगेशन के 22 प्रकरणों में राजीनामा करवाया गया और 46 लाख 13 हजार 700 रुपये की राजीनामा अवार्ड राशि पारित की गई. लोक अदालत के माध्यम से पिछले 10 साल से अधिक समय से चल रहे क्लेम केस को लोक अदालत में राजीनामा के आधार पर निस्तारण किया गया.


यह भी पढ़ेंः सीकर: श्रीमाधोपुर में रोडवेज बस और सवारी गाड़ी के बीच भिड़ंत,एक की मौत आठ घायल


द्वितीय बैंच की अध्यक्षता में कमल कुमार एसीजेएम छबड़ा एवं सदस्य सईद अहमद फारुकी अधिवक्ता द्वारा एसीजेएम क्रम-1 एवं क्रम-2 छबड़ा कोर्ट के 103 प्रकरणों में आपसी सहमति से राजीनामा करवाया गया. वहीं, 36 लाख 84 हजार 443 रूपये की राजीनामा अवार्ड राशि पारित की गई. गुलाब सिंह वर्मा एसडीओ की सदस्यता में न्यायालय उपखंड छबड़ा के 1 प्रकरण का लोक अदालत के माध्यम से राजीनामा किया गया. 


राष्ट्रीय लोक अदालत में पक्षकार एवं अधिवक्ता संघ के सभी अधिवक्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. राष्ट्रीय लोक अदालत के अंत में बेंच के अध्यक्ष प्रीति नायक एवं कमल कुमार ने सबको धन्यवाद देकर राष्ट्रीय लोक अदालत का समापन किया गया.