किशनगंज: बारिश से फसलें खराब, पूर्व विधायक ने क्षेत्र का दौरा कर की मुआवजे की मांग
बेमौसम बरसात से किसानों की खराब हुई फसलों के नुकसान को देखने के लिए भाजपा के पूर्व विधायक ललित मीणा ने मंगलवार को किशनगंज तहसील के दर्जनभर गांवों का दौरा किया.
Kishanganj: बारां जिलें में बेमौसम बरसात से किसानों की खराब हुई फसलों के नुकसान को देखने के लिए भाजपा के पूर्व विधायक ललित मीणा ने मंगलवार को किशनगंज तहसील के दर्जनभर गांवों का दौरा किया.
पूर्व विधायक ललित मीणा ने मंगलवार को किशनगंज तहसील के आकोदिया , गोबरचा, बजरंगगढ़ , विलासगढ़ , खेरुना, काकड़दा , पिजना ,कापड़ी खेड़ा सहित एक दर्जन गांव का दौरा कर बेमौसम बरसात से खराब हुई फसलों के नुकसान की किसानों से जानकारी ली.
पूर्व विधायक ललित मीणा का कहना है कि किसानों के खेतों में सोयाबीन की फसल पूरी तरह पानी में गलकर नष्ट हो गई और अभी भी खेतों में पानी भरा हुआ है. वहीं, उड़द की फसल तो पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है. किसानों के बेमौसम बरसात से फसलों में हुए से नुकसान के बावजूद प्रशासन द्वारा अभी तक किसानों के नुकसान का सर्वे नहीं कराया जा रहा है.
इसके साथ ही, ललित मीणा ने कहा कि अगर प्रशासन द्वारा शीघ्र ही फसल खराबे का सर्वे कराकर सूची तैयार नहीं की गई तो किसानों द्वारा आंदोलन कर धरना-प्रदर्शन कर चक्का जाम किया जाएगा.
Reporter- Ram Mehta
यह भी पढ़ेंः
Karwa Chauth 2022: प्रेग्नेंट वुमन इस तरह रखें करवा चौथ का व्रत, आपके बेबी पर नहीं आएगी कोई आंच
हर दुल्हन को बिना शरमाए पर्स में रखनी चाहिए ये चीजें, क्या पता दूल्हा कब भड़क जाए