Kishanganj: राजस्थान के बारां जिलें में रविवार को105 एमएम बरसात के बाद कई जगह पर पुलियाओं पर पानी आने के बाद रास्तें अवरूद्ध हो गए. बारां के रामगढ़ कस्बा बरसात के बाद शाम को टापू बन गया, जिससे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, ऐसें में रामगढ़ क्षेत्र में आए श्रद्धालु और पर्यटकों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ी और दो घंटें तक किशनगंज-रामगढ़ मार्ग अवरूद्ध रहा. वहीं, रामगढ कस्बा दो घंटें तक टापू बना रहा तो कई लोग जानजोखिम में डालकर पैदल और वाहनों से पुलिया पार करते नजर आए. 


किशनगंज से मांगरोल तक बनाई जा रही नवीन सड़क पर रामगढ़ से किशनगंज रोड पर बनाए गए निर्माणाधीन चित्तोड़ा नाले की पुलिया के पास बनाया गया अस्थाई कच्चा मार्ग पानी बारिश के पानी से बह गया. इससे रामगढ़ कस्बे का संपर्क कट गया. बता दें कि 2 राज्यों को जोड़ने वाला काला पट्टा पुल पिछले 2 साल से क्षतिग्रस्त है. 


Reporter- Ram Mehta


यह भी पढ़ेंः देर रात हाईवे पर पलट गई राजस्थान रोडवेज बस और ट्रक, मची चीख-पुकार


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें