पार्टी कार्यकर्ता हैं संगठन की रीढ़, उनकी सार संभाल करना नेतृत्व का धर्म - दुष्यंत सिंह
बैठक के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा,राकेश जैन और चंद्र प्रकाश विजय ने भी कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत करने के लिए गुर सिखाये.
Anta : राजस्थान के बारां जिले के अंता में सांसद दुष्यंत सिंह ने पार्टी को मजबूती प्रदान करने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं से फीड बैक लिया. साथ ही बूथ अध्यक्षों से सीधा संवाद भी किया गया. इस मौके पर सांसद दुष्यंत सिंह ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ की हड्डी हैं, इसलिए उनकी सार संभाल करना नेतृत्व का धर्म होता है.
उन्होंने कहा कि भाजपा की केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार की वापसी को सुनिश्चित करने के लिए हमें संगठन स्तर पर बूथ कमेटियों को सक्रिय और मजबूत करने की जरुरत है. उन्होंने बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रभारी और मंडल स्तरीय पदाधिकारियों में समन्वय स्थापित कर संगठन हित में काम करने पर जोर दिया.
बैठक के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा,राकेश जैन और चंद्र प्रकाश विजय ने भी कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत करने के लिए गुर सिखाये. बैठक में पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल सुमन,नरेश सिकरवार, भाजपा नगर अध्यक्ष रामेश्वर खंडेलवाल,बंशी लाल सोनी गोविंद शर्मा सहित कई पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
रिपोर्टर- राम मेहता
ये भी पढ़ें: Weather Today : जमकर बरसे बदरा, पारा गिरा, आज 16 जिलों में बारिश की संभावना