Weather Today : मौसम विभाग के मुताबिक कई जिलों में धूल भरी आंधी चलेगी वही हल्की बारिश तापमान में गिरावट लाएगी लेकिन ये स्थिति कुछ ही दिन रहेगी
Trending Photos
Weather Today : राजस्थान की राजधानी जयपुर में कल झमाझम बारिश ने 3 डिग्री तापमान में गिरावट कर दी और गर्मी से थोड़ी राहत मिली. देर शाम आंधी के साथ आसमान बादलों से घिर गये और बारिश हुई. इधर मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक जयपुर, बीकानेर और भरतपुर में अगले 24 घंटे में आंधी के साथ बारिश हो सकती है.
इधर अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, करौली, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, बूंदी, कोटा और बारां समेत कुछ जिलों में आंधी और बारिश देखने को मिल सकती है. जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. माना जा रहा है कि इस बार 25 मई से नौतपा शुरू हो जाएगा.
कल करौली में सबसे ज्यादा तापमान 47.1 डिग्री दर्ज किया गया वही बाड़मेर में पारा 44 डिग्री सेल्सियस रहा. प्रदेश के 10 जिलों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा. इधर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के साथ ही तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में सक्रिय होने वाले एक पश्चिमी विक्षोभ का असर अब अगले कुछ दिनों तक देखने को मिलेगा. जिसके चलते लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिलती हुई नजर आएगी.
मौसम विभाग ने करीब एक दर्जन जिलों में तेज धूल भरी हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी दी है. इस दौरान बीकानेर, चूरू, करौली, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनू, सीकर, नागौर और आसपास के कई हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर की धूल भरी हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी भी मौसम विभाग ने जारी की है.
ये भी पढ़ें : Weather Report : अगले दो दिन बारिश की फुहारों के साथ धूल भरी आंधी का अलर्ट, पारा भी होगा कम