Baran:  रविवार को बारां में जलदाय विभाग के संविदा कर्मियों की अनदेखी से एक टंकी नही भर पाई जिससे आधे हिस्से में जलापूर्ति नहीं हुई। जिससे परेशान होकर नागर मोहल्ले के लोगों ने उपसरपंच के साथ संविदा कर्मियों व ठेकेदार को खरी खरी सुनाई. साथ ही चेतावनी दी की समय रहते व्यवस्था नही सुधरी तो समूचे कस्बे की आपूर्ति व्यवस्था ठप कर दी जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सडकें खोदकर छोड़ दी
नागर मोहल्ला निवासी नरेंद्र नागर,बंटी नागर,घनश्याम नागर, बजरंग नागर ने बताया कि ठेकेदार ने नई पाइप बिछाने के नाम पर सडकें खोदकर छोड़ दी. कुछ मोहल्लों में नल कनेक्शन तो जोड़ दिए, लेकिन जलापूर्ति व्यवस्था सुचारू नहीं की जिससे अधिकांश नलों में पानी नही पहुंच रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले दो महिने से पेयजल संकट झेल रहे हैं, लेकिन कोई ध्यान नही दे रहा.


रविवार को तो नल ही नही टपके ऐसे में इधर-उधर से पानी का जुगाड़ भी नहीं कर सकें. गुस्साये लोगों ने नागर मोहल्ला चौराहे पर एकत्रित होकर संविदा कर्मियों व ठेकेदार को खरी खरी सुनाई. इस दौरान उपसरपंच संजय पारेता भी मौके पर उपस्थित थे.


आपूर्ति व्यवस्था को ठप कर दी जाएगी
लोगों का आरोप है कि मोहल्ले विशेष खोदकर दो महिने से काम कछुआ चाल से चला रखा है. जिससे ना तो पीने का पानी मिल रहा और ना ही सड़कों पर पैदल चलते बन रही. मोहल्ला निवासी नरेंद्र नागर ने बताया कि सोमवार से आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो समूचे कस्बे में आपूर्ति व्यवस्था को ठप कर दी जाएगी. इधर रविवार को जलापूर्ति ठप रहने के बारे में संविदा कर्मियों का कहना था कि मोटर नही चलने के कारण एक टंकी नही भर पाने से आधे कस्बे में जलापूर्ति नहीं हो सकी.


रोजाना व्यर्थ बह रहा हजारों लीटर पानी 
जबकि मोटर नही चल पाने के कारणों से अनजान थे. रोजाना व्यर्थ बह रहा हजारों लीटर पानी -कस्बे में घर घर जल मुहैया कराने वाली योजना का लाभ कितना मिलेगा. इसका तो पता नही लेकिन भीषण गर्मी के दिनों में लोग पीने के पानी तक के लिए जलसंकट से जूझ रहे हैं. इसके दूसरी तरफ नई लाइनें बिछाने के नाम पर की गई तोड़फोड़ से क्षतिग्रस्त हुई नल कनेक्शन लाइनों से हजारों लीटर पानी रोजाना व्यर्थ नालियों में बह रहा है. 


जिसकी रोकथाम के लिए ना तो ठेकेदार ध्यान दे रहा है और ना ही संविदा कर्मी, बल्कि दोनों एक दूसरे की जिम्मेदारी बताकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं. ऐसे में कई उपभोक्ता नल कनेक्शन से वंचित होकर काफी परेशान हैं लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. व्यर्थ बह रहे पानी का अंदाजा जलापूर्ति के दौरान निचले मोहल्ले की नालियों में बहते पानी का वेग देखकर लगाया जा सकता है.


पेयजलापूर्ति व्यवस्था ठप 
लोगों का कहना है कि उनके मोहल्ले के नलों को नई लाईन से जोड़ तो दिया लेकिन पानी सप्लाई बराबर नहीं हो रही, जिससे लोगों को पानी के लिए भारी परेशानियां उठानी पड़ रही है. उनका कहना है कि परेशानी को लेकर कई बार अवगत कराया लेकिन ना तो कोई ध्यान दिया जा रहा और ना ही सुधार हो पा रहा है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि समय पर आपूर्ति बहाल नही की जाती है तो मोहल्ले के लोगों द्वारा समूचे कस्बे की पेयजलापूर्ति व्यवस्था ठप कर दी जाएगी.


ये भी पढ़ें- Mausam update: नौतपा शुरू, आसमान से बरस रही आग, राजस्थान में पारा 45 के हुआ पार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट