चीन तो न्यू ईयर सेलिब्रेशन का किंग निकला, ऐसा जश्न तो ख्वाबों में भी नहीं सोचा था
Advertisement
trendingNow12583556

चीन तो न्यू ईयर सेलिब्रेशन का किंग निकला, ऐसा जश्न तो ख्वाबों में भी नहीं सोचा था

New Year Celebration 2025: नए साल का जश्‍न दुनिया के कोने-कोने में मनाया जा रहा है. खुशी, आतिशबाजी, लजीज खाने और पार्टीज के साथ नए साल का स्‍वागत किया गया. लेकिन इसमें भी चीन बाजी मार ले गया.

चीन तो न्यू ईयर सेलिब्रेशन का किंग निकला, ऐसा जश्न तो ख्वाबों में भी नहीं सोचा था

New Year Celebration in China: दुन‍िया नए साल का स्‍वागत कर रही है. 31 दिसंबर की शाम से शुरू हुआ 1 जनवरी 2025 को भी जारी है. इस बीच नए साल के स्‍वागत में रात को जब रंग-बिरंगी आतिशबाजी हुई तो आसमान रोशन हो गया. चीन-जापान, अमेरिका, रूस, भारत समेत हर देश में धूमधाम से लोगों ने नए साल को वेलकम किया. इसके वीडियो-फोटो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. लेकिन इन वीडियोज में चीन के कुछ वीडियो खासतौर पर नेटीजंस को अट्रैक्‍ट कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: भारत के इन पड़ोसी देशों की सेना दुनिया में सबसे कमजोर, मिसाइल तो छोड़ो युद्ध के लिए टैंक तक नहीं

 

छा गया चीन का शानदार ड्रोन शो

लंदन से लेकर संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी और दुबई, सिंगापुर की मरीना खाड़ी और न्यूजीलैंड के ऑकलैंड, सिडनी आदि सभी में न्‍यू ईयर का शानदार जश्‍न मनाया गया है. लेकिन चीन का ड्रोन शो बहुत शानदार रहा. इसका वीडियो देखकर हर कोई अचंभित रह गया.

ड्रोन से बनाया ड्रैगन

चीन ने नए साल के मौके पर एक हाई-टेक ड्रोन शो रखा था. इस ड्रोन शो में अनगिनत ड्रोन्‍स के जरिए ड्रैगन समेत कई तरह के मनमोहक दृश्य पेश किए गए. एक दृश्य प्रदर्शन में, एक चमकदार ड्रैगन रात के आकाश में उभरा, जो रंग-बिरंगी लाइट्स के साथ आसमान में खूबसूरती से चमक रहा था.

यह भी पढ़ें: गांव है या बुर्ज खलीफा...स्विट्जरलैंड में इस जगह बस अरबपति मनाने जाते हैं छुट्टियां, हर चीज है वर्ल्ड क्लास

ड्रोन शो देखने उमड़ी भारी भीड़

प्रौद्योगिकी और परंपरा का यह कलात्मक मिश्रण लोगों को बहुत पसंद आया. नए साल के इस जश्न में शामिल होने और इस ड्रोन शो को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हुई थी. वहीं इंटरनेट पर भी इन ड्रोन शो के वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. लोग इन्‍हें लाइक और शेयर कर रहे हैं. साथ ही चीन के न्‍यू ईयर सेलिब्रेशन की तारीफ भी कर रहे हैं.

 

Trending news