Rajasthan Biggest Wedding: राजस्थान में आज यानी कि 26 मई को एक अलग इतिहास रचने जा रहा है. यहां पर अब तक का सबसे बड़ा सामूहिक विवाह होने जा रहा है. इसकी तैयारी करीब 1 महीने पहले से चल रही है. राजस्थान के अब तक के सबसे बड़े सामूहिक विवाह का आयोजन इस बार बारां शहर में रखा गया है. यहां पर 5 दिनों से भट्टियां जल रही हैं और लगातार नमकीन और मिठाइयां बनाई जा रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनुमान लगाया जा रहा है कि इस सामूहिक विवाह में करीब 5 लाख लोग शामिल होंगे. इसके चलते भव्य तैयारियां की जा रही हैं. जानकारी के अनुसार, यह भव्य आयोजन सर्वधर्म निशुल्क विवाह सम्मेलन के नाम से करवाया जा रहा है. इसमें 2200 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. भव्य स्तर पर होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन का काम देख रहे मनोज जैन आदिनाथ का कहना है कि पूरी टीम काम में जुटी हुई है. इसके लिए करीब 1 महीने पहले से तैयारियां चल रही हैं. वहीं, 5 दिन पहले से खाना बनाया जा रहा है.


यह भी पढे़ं- राजस्थान के इस परिवार में हैं 185 सदस्य, लोग बोले- जिला घोषित क्यों नहीं कर देते?


 


बताया जा रहा है कि यहां आने वाले लोगों के लिए करीब 3 लाख किलो खाद्य सामग्री बनाई जा रही है. इनमें 800 क्विंटल बेसन की मिठाई और 800 क्विंटल नुक्ति बनकर तैयार हो चुकी है. चाहे 350 किलो नमकीन भी तैयार हो चुकी है. इस भव्य विवाह सम्मेलन में करीब 1500 क्विंटल पूड़ी-सब्जी बनाई जाएगी, जो कि रात से ही बनना शुरू हो गई थी. विवाह सम्मेलन में आने वाले मेहमानों को मिठाई, नमकीन, नुक्ति, कैरी की लौंजी, पूड़ी-पड़ोसी जाएगी. सामूहिक विवाह में शामिल होने वाले हर मेहमान पर करीब ₹150 का खर्चा आएगा.


एमपी से आए हैं हलवाई 
राजस्थान के इस ऐतिहासिक विवाह सम्मेलन को पूरा करवाने के लिए एमपी से हलवाई बुलवाए गए हैं. बड़े-बड़े सप्लाई के लिए बड़े-बड़े सप्लायर से संपर्क किया गया है. वहीं 4 करोड़ से ज्यादा का किराने का ही सामान आया है जबकि चीनी महाराष्ट्र शुगर मिल से 300 क्विंटल मंगवाई गई है. वहीं 1000 क्विंटल आटा मंगवाया गया है. 


हर रसोई के सामने दो पांडाल 
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान की सबसे बड़ी शादी में मूंगफली तेल के 2500 टिन और देसी घी के 1250 टिन मंगवाए गए हैं. खनन एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया का कहना है कि भोजन परोसने के लिए 32 पंडाल बनाए गए हैं. वहीं, हर रसोई के सामने दो पांडाल हैं. इन्हीं में भोजन परोसा जाएगा. 


य़ह भी पढ़ें- UPSC में उत्कर्ष अग्रवाल ने पाई 286वीं रैंक, मां ने काला टीका लगाकर किया स्वागत


 


30 जगह पर पानी पीने की व्यवस्था 
आप हैरान रह जाएंगे जब आपको पता चलेगा कि एक पांडाल करीब 300 फीट का है, जिसमें एक बार में करीब 50,000 लोग एक साथ बैठकर खाना खा सकेंगे. वहीं, 6400 लोग भोजन परोसने के लिए रखे गए हैं. भोजन के साथ-साथ सभी को पानी की एक-एक बोतल दी जाएगी. इसके लिए पूरे परिसर में ही पानी की पाइप लाइन की व्यवस्था की गई है. करीब 30 जगहों पर पानी पीने की व्यवस्था के लिए नियत जगह बनाई गई है. बताया जा रहा है कि इस सामूहिक विवाह में एक करोड़ लीटर पानी पीने की व्यवस्था की गई है.