Jaisalmer News: आने वाले नव वर्ष में देश में खुशहाली बनी रहे, सभी लोगों के बीच प्रेम स्नेह बना रहे, इस कामना को लेकर गुजरात के देवराज मंदिर के संत धनगर बापू व गीता बहन के सानिध्य मे एक हजार से अधिक गुजराती भक्त रामदेवरा पहुंचे हैं.
Trending Photos
Jaisalmer News: आने वाले नव वर्ष में देश में खुशहाली बनी रहे, सभी लोगों के बीच प्रेम स्नेह बना रहे, इस कामना को लेकर गुजरात के देवराज मंदिर के संत धनगर बापू व गीता बहन के सानिध्य मे एक हजार से अधिक गुजराती भक्त रामदेवरा पहुंचे हैं. वह कलश व शोभा यात्रा का आयोजन कर नाचते कूदते हुए डीजे की धुनो पर सभी बाबा की समाधि पर पहुंचे.
सभी ने बाबा की समाधि के दर्शन कर देश में खुशहाली की कामना को लेकर विशेष रूप से पूजा अर्चना की गई. इस अवसर पर भव्य रात्रि जागरण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें गुजरात के जाने-माने भक्तों द्वारा भजनो की शानदार प्रस्तुतियां दी दी गई.
सभी भक्तों की तरफ से संत धनगर बापू का सत्कार किया गया. इस अवसर पर पूरे दिन यहां पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पिछले 10 वर्षों से इस धार्मिक यात्रा का आयोजन प्रतिवर्ष नव वर्ष की पूर्व संध्या पर किया जाता है, जिसमें गुजरात के विभिन्न जिलों के एक हजार से अधिक भक्त सामूहिक रूप से इस आयोजन में शिरकत करते हैं.