बारां में दिनदहाड़े माताजी के मंदिर से चांदी का छत्र ले गए चोर, CCTV में कैद हुई घटना
बारां के छीपाबड़ौद क्षेैत्र में अवैध नशे के बढते मामलों के बीच चोरी की छिटपुट घटनाएं भी बढ़ने लगी है. कहीं बाइक चोरी तो कहीं दुकानों से सामने आ रहे है वहीं सालपुरा रोड माताजी के मंदिर से चोर गत दिनों चांदी का छत्र चुरा ले गए.
Baran : बारां के छीपाबड़ौद क्षेैत्र में अवैध नशे के बढते मामलों के बीच चोरी की छिटपुट घटनाएं भी बढ़ने लगी है. कहीं बाइक चोरी तो कहीं दुकानों से सामने आ रहे है वहीं सालपुरा रोड माताजी के मंदिर से चोर गत दिनों चांदी का छत्र चुरा ले गए. घटना दिन के दोपहर 12 बजे के करीब की है, जिसमें छत्र तोड़कर ले जाता चोर दिखाई दे रहा है.
6 दिन बाद चोरी की इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें दिखाई दे रहा है कि बदमाश माताजी का चांदी छात्र तोड़ कर ले जा रहा है. इस तरह से चोरो के हौसले बुलंद नजर आ रहे है. मंदिर में चोरी करने वाले के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर थाना छीपाबड़ोद में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर अज्ञात चोर की तलाश शुरु कर दी है.
विद्युत की अव्यवस्था से किसान परेशान, कांग्रेसी जिला परिषद सदस्य के नेतृत्व में किया प्रदर्शन
Baran : बारां के अटरू क्षेत्र के सकतपुर जीएसएस पर विद्युत विभाग द्वारा की जा रही कटौती के के विरोध में आसपास गावो के दो दर्जन गावो के सैकड़ों किसान जीएसएस पर एकत्रित होकर नियमित बिजली आपूर्ति देने की मांग कर रहे थे. जिसके को लेकर जिला परिषद सदस्य हेमंत नागर द्वारा मौके पर पहुंचकर किसानो से वार्ता कर विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप करवाने के लिए अधिकारियो को मौके पर बुलवाकर समस्या का समाधान करते हुए आश्वस्त किया.
सकतपुर जीएसएस किसान रामस्वरूप गुर्जर बहादुर सिंह मीना नरेंद्र मीणा पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र सिंह उर्फ पप्पू बना नरेंद्र नागर हीरालाल मीणा भोजराज नागर तुलसीराम नागर सहित सैकड़ों किसान जीएसएस पर एकत्रित हुए और विद्युत विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे बाद में जिला परिषद सदस्य हेमंत नागर मौके पर पहुंचे और किसानो से वार्ता कर विद्युत विभाग कनिष्ठ अभियंता दीपक राठौर को मौके पर बुलाकर किसानो की समस्या को देखते हुए नियमित बिजली आपूर्ति करने की बात कही गई क्योंकि अभी अभी की गेहूं चना सरसो फसलों में पानी की आवश्यकता जबकि विधुत विभाग सुबह से लेकर शाम तक अधिकांश समय कटौती की जा रही है.
Reporter- Ram Mehta
ये भी पढ़े..
जयपुर में रेप की बात से मुकरी पीड़िता, DNA रिपोर्ट के आधार पर दुष्कर्मी को कारावास
दूसरे की बाइक में लात मारने चली थी 'पापा की परी', सड़क पर गिरी धड़ाम, वीडियो वायरल