Anta : भीख मांगकर परिवार चला रही दो मासूम, नाले में बही, आस पास के लोगों ने बचाया
शुक्रवार को बारिश के चलते नगर में पानी उफान पर था और इस दौरान इसे पार करते हुए 2 मासूम बहने लगी .
Anta : राजस्थान के बारां जिले के अंता में दिल को झकझोर देने वाली एक मार्मिक घटना सामने आयी है, जहां अपने बीमार पिता और कमजोर मां की मदद करने के लिए भीख मांगने जा रही 2 मासूम बालिकाएं नागली खाड़ी को पार करने के दौरान बहने लगी.
शुक्रवार को बारिश के चलते नगर में पानी उफान पर था और इस दौरान इसे पार करते हुए 2 मासूम बहने लगी . वक्त रहते दो महिलाओं ने बच्चियों को पानी से निकाला और सुरक्षित किनारे पर लेकर आयी. बच्चियों ने बताया कि बरडिया बस्ती में रहने वाले उनके पिता श्याम मेघवाल की हालत बिलकुल दयनीय है, जिसके छोटे छोटे 3 बच्चे है, जो खुद एक साल से बीमार है. बच्चियों ने बताया कि मां को भी तबीयत ठीक नहीं रहती है. जिसके चलते भीख मांगकर किसी तरह गुजर बसर हो रही है.
अपनी सीट पक्की करने के लिए अगले सीएम के नाम पर सुर बदल रहे हैं कांग्रेस विधायक- रामलाल शर्मा
बच्चियों के पिता श्याम लाल का कहना है की उसके पास राशन कार्ड नहीं है, उसे किसी प्रकार की सरकारी सहायता नहीं मिल रही है. ऐसे मे परिवार का भरण पोषण करना भारी साबित हो रहा है . इधर बच्चियों को बहने से बचा लिए जाने के बाद अभिभाषक परिषद आगे आया है और परिवार को राशन सामग्री का वितरण कराया गया.
रिपोर्टर- राम मेहता
सीकर की बेटी ख्वाहिश ने ईस्ट शूटिंग चैम्पियनशिप में नाम किया रोशन, आईपीएस पिता का सिर किया ऊंचा