पश्चिम बंगाल राइफल एसोसिएशन और आसनसोल राइफल क्लब की तरफ से 18 से 24 सितम्बर तक ये आयोजन हुआ. इसमें ख्वाहिश ने 50 मीटर प्रोन भी खेला. इस दौरान राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए हुए क्वालीफाइंग राउंड में ख्वाहिश ने अपना स्थान पक्का कर लिया.
Trending Photos
Fatehpur : छठी ईस्ट शूटिंग चैम्पियनशिप 2022 और 24वीं इंडिया कुमार सुरेन्द्र सिंह इंटर स्कूल शूटिंग चैम्पियनशिप-2022 में, सीकर के फतेहपुर की ख्वाहिश ने पहली ही बार में 50 मीटर राइफल शूटिंग में तीसरा स्थान हासिल कर नाम रोशन किया है.
पश्चिम बंगाल राइफल एसोसिएशन और आसनसोल राइफल क्लब की तरफ से 18 से 24 सितम्बर तक ये आयोजन हुआ. इसमें ख्वाहिश ने 50 मीटर प्रोन भी खेला. इस दौरान राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए हुए क्वालीफाइंग राउंड में ख्वाहिश ने अपना स्थान पक्का कर लिया.
दोगुने उत्साह से इस चैम्पियनशिप में भाग लेकर ख्वाहिश ने 4 पदक जीते हैं. इसमें गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज शामिल हैं. हाल ही में ख्वाहिश इंडियन यूथ कैंप दिल्ली में 10 मीटर एयर राइफल राउंड क्लीयर कर राष्ट्रीय युवा टीम का हिस्सा बनी है.
अशोक गहलोत के बाद राजस्थान के सीएम पद की रेस में सचिन पायलट के अलावा ये नाम भी हैं शामिल
कोलकता के वेस्ट बंगाल में आयोजित प्रतियोगिता में सांसद शत्रुध्न सिन्हा ने ख्वाहिश को सम्मानित करते हुए बधाई दी. ख्वाहिश ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने कोच और ओलम्पिक खिलाड़ी जयदीप कर्मकार को दी. ख्वाहिश के कहा कि वो गुरुजनों के साथ परिवार के मार्गदर्शन से, वो यहां तक पहुंच पाई है. 11वीं क्लास की ख्वाहिश, एक अच्छे ओलम्पियन के रुप में देश के लिए खेलने के सपने को हकीकत में बदलने के लिए सुबह 11.30 बजे से रात 8 बजे तक नियमित रुप से प्रेक्टिस की है.
ख्वाहिश शर्मा ने बताया कि वो एक समर्पित आईपीएस ऑफिसर और ओलम्पियन बनकर देश और समाज का नाम रोशन करना चाहती है. ख्वाहिश को चैम्पियन द राइफल कहे जाने वाले क्रोएशियाई खिलाड़ी पेटर गोरसा के साथ भी प्रशिक्षण के दौरान कुछ दिन साथ रहने का मौका मिला था. ख्वाहिश के पिता दिनेश शर्मा ने बताया कि ख्वाहिश ने पाई नेशनल स्क्वायड 2022 राइफल टीम में अब तक 75 के करीब गोल्ड और सिल्वर मैड़ल जीते है.