Barmer: एनजीटी के आदेशों को अनसुना कर जोधपुर के औद्योगिक इकाइयां लगातार रासायनिक पानी छोड़ रही हैं, जिस कारण से बालोतरा जिले के दर्जनों गांव में लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. खेतों में रासायनिक पानी भरने से खड़ी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है.  कई घर भी इस जहरीले पानी में डूब गए हैं. स्कूलों में भी गंदा पानी भर जाने से पिछले 10 दिनों से स्कूल बंद हो गए हैं. लेकिन सरकार के कानों तक कि इस समस्या से निजात दिलाने के लिए जू तक नहीं रेंगी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला


दरअसल जोधपुर जिले की औद्योगिक क्षेत्र की इकाइयों के रासायनिक पानी को खुले में छोड़ा जा रहा है. इस फैक्ट्रियों के गंदे पानी ने बालोतरा जिले के डोली अराबा सहित दर्जनों गांवों को घेर लिया है. पिछले कई सालों से चली आ रही इस समस्या को लेकर कई बार आंदोलन हो चुके हैं. लेकिन सरकार खुले में रासायनिक पानी छोड़ने वाली इन औद्योगिक इकाइयों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही है.


स्कूलों में भरा पानी


अराबा गांव का उच्च माध्यमिक स्कूल पानी से लबालब भरा हुआ है, जिसके बाद बच्चों को पढ़ने के लिए कोई अन्य स्थान नहीं होने के कारण पिछले 10 दिनों से बच्चों की छुट्टी कर दी गई है.  स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई सालों से फैक्ट्री के इस गंदे पानी का दंश झेल रहे हैं. 


फसलें हुईं बर्बाद


इस बार खेतों में खड़ी फैसले इस गंदे पानी से पूरी तरह बर्बाद हो गई है और खेत लगातार बंजर हो रहे हैं. घरों में भी दो-दो तीन-तीन फीट पानी भर गया है. गंदे पानी से लगातार मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है. एक दर्जन से अधिक गांव में पानी भरने से घरों में अब करंट दौड़ने लगा है, जिसके बाद लाइट भी काट दी गई है. गांव में लोगों के घरों तक जाने वाले सभी रास्ते पूरी तरह बंद हो चुके हैं. स्थानीय लोगों को रोजमर्रा का जीवन यापन करने के लिए घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.


हाथ पर हाथ घरे बैठा प्रशासन


गांव की महिलाओं के अनुसार घरों में भरे गंदे पानी में खड़े होकर गैस के चूल्हे पर खाना बनाना पड़ रहा है. गैस का सिलेंडर अगर खत्म हो जाता ,तो उसको भरवाने का भी संकट खड़ा हो गया है. क्योंकि सिलेंडर भरवाने के लिए सिर पर उठाकर गंदे पानी में कई किलोमीटर पैदल चलकर जाना पड़ रहा है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन सहित सरकार को कई बार लोगों द्वारा अवगत करवाने के बाद भी कोई इनकी सुनने वाला नहीं है. 


ये भी पढ़ें- Alwar News: भिवाड़ी के घने जंगल में अल कायदा के आतंकियों का ट्रेनिंग कैंप, पुलिस ने 6 आतंकी दबोचे, एक फरार


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!