Pachpadra: एसीबी की टीम ने आज बालोतरा पुलिस थाने के ASI को ट्रेप किया. एएसपी दुर्गसिंह राजपुरोहित के निर्देश पर ci अमराराम खोखर के नेतृत्व में एसीबी जोधपुर की स्पेशल यूनिट ने लकड़ी के ट्रेक्टर छोड़ने व मासिक बंदी मांगने पर 5 हजार की रिश्वत लेते एएसआई चुतराराम को रेंज हाथों गिरफ्तार किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें-पुलिस की पिटाई से आहत होकर खा ली थी सल्फास, एम्स में इलाज के दौरान मौत


परिवादी मानसिंह पुत्र सवाइसिंह निवासी सराणा ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी कि वो अपने खेत से लकड़ी काट कर बालोतरा आ रहा था. एसएसआई चुतरा राम ने ट्रेक्टर जब्त करने की धमकी देकर 5 हजार रुपये मांगे, उस समय उसके पास हजार रुपये लेकर उसे छोड़ दिया.


बाद में बाकी पैसे व मासिक बंदी की मांग कर गिरफ्तार करने की धमकी दी. आज परिवादी ने थाना परिसर में एएसआई को 5 हजार रुपये दिये, जिस पर एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया.