Barmer: केंद्र सरकार द्वारा निक्षय संबल योजना का संचालन कर संपूर्ण देश में टी बी मरीजों के लिए सामुदायिक सहायता के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य एवं पौष्टिक आहार हेतु भामाशाह का सहयोग लिया जा रहा है.
इस योजना के तहत सरहदी बाड़मेर जिले में टीबी मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पौष्टिक आहार वितरण अभियान चलाया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाड़मेर पीपीएम कोऑर्डिनेटर पीपीएम छुग सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर गजराज, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार भट्ट एवं काउंसलर रामेश्वर गर्ग की उपस्थिति में शुभम संस्थान बाड़मेर के अध्यक्ष हंस कुमार जोशी द्वारा टीबी मरीजों को गोद लेकर पोस्टिक सामग्री का वितरण किया गया. 


यह भी पढे़ं- चौहटन थाना पुलिस ने किया बोलेरो चोरी का खुलासा, आरोपी हुआ गिरफ्तार


इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अरविंद भट्ट ने बताया कि केंद्र सरकार के 2025 तक टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के अंतर्गत 9 सितंबर को महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया गया, जिसके तहत भामाशाह को निक्षय मित्र के रुप में जोड़ा जाएगा, जो टीबी मरीजों के लिए 1 वर्ष हेतु पोस्टिक आहार उपलब्ध करवाएंगे. 


कार्यक्रम के दौरान शुभम संस्थान के प्रबंधक मुकेश व्यास ने बताया कि आगामी दिनों में विभाग के साथ मिलकर टीबी मरीजों को स्वास्थ्य एवं पौष्टिक आहार प्रदान करने के साथ संस्थान के कलाकारों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जाएगा.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में आयोजित हुए कार्यक्रम में नखत राम रमेश कुमार एवं महेंद्र सिंह सहित टीबी मरीज एवं उनके परिजन उपस्थित रहे.