चौहटन थाना पुलिस ने किया बोलेरो चोरी का खुलासा, आरोपी हुआ गिरफ्तार
Advertisement

चौहटन थाना पुलिस ने किया बोलेरो चोरी का खुलासा, आरोपी हुआ गिरफ्तार

पुलिस ने मुलजिम धनाराम को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की है. पूछताछ में पुलिस को आरोपी से कई और चोरी की वारदातों का खुलासा होने का अंदेशा है. आरोपी धनाराम पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण का हिस्ट्रीशीटर है, इसके विरूद्ध पूर्व में 17 चोरी के प्रकरण सहित कुल 21 प्रकरण दर्ज है.

 

चौहटन थाना पुलिस ने किया बोलेरो चोरी का खुलासा, आरोपी हुआ गिरफ्तार

Chauhtan: बाड़मेर जिले के चौहटन थाना पुलिस ने बोलेरो गाड़ी चोरी वारदात का खुलासा करते हुए बोलेरो चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की गई बोलेरो गाड़ी को भी बरामद करने में सफलता हासिल की है. चौहटन पुलिस ने विरात्रा मेला में गाडी चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर उसके घर में छिपाकर रखी हुई गाड़ी को बरामद किया है. 

यह भी पढे़ं- Pachpadra: ट्रक ड्राइवर की हत्या का खुलासा, महिला और पुरुष को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गत 10 सितम्बर को विरात्रा मेले के दौरान डूंगरसिंह पुत्र हाथीसिंह राजपूत निवासी आसाड़ी पुलिस थाना गिराब की बोलेरो जीप विरात्रा मेला पार्किंग के पास से चोरी हो गई थी. उसने रिपोर्ट में बताया कि उसकी बुलेरो जीप नम्बर आर.जे. 19 यू.सी. 5894 को चालक अचलाराम पुत्र कानाराम मेघवाल निवासी रतरेडी ने मेला पार्किंग के बाहर खड़ी की थी.

मंदिर दर्शन से लौटने पर मौके पर गाड़ी नहीं मिली. पुलिस ने दर्ज प्रकरण में थानाधिकारी भुटाराम के नेतृत्व में टीम गठित कर सूचना और तकनीकी सहायता से चोरों का पता लगाने के प्रयास शुरू किए. जिस पर धनाराम उर्फ धनीया पुत्र पूनमाराम भील निवासी केरावा को दस्तयाब कर पूछताछ के दौरान आरोपी ने विरात्रा मेले से बोलेरो चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की, जिस पर आरोपी के घर में छिपायी हुई बोलेरो गाड़ी को बरामद कर लिया. 

पुलिस ने मुलजिम धनाराम को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की है. पूछताछ में पुलिस को आरोपी से कई और चोरी की वारदातों का खुलासा होने का अंदेशा है. आरोपी धनाराम पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण का हिस्ट्रीशीटर है, इसके विरूद्ध पूर्व में 17 चोरी के प्रकरण सहित कुल 21 प्रकरण दर्ज है.

 

Trending news