Chauhtan, Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर जिले के सरहदी बाखासर थाना क्षेत्र में लूणी नदी में सेल्फी लेने के दौरान दो भाई पानी में डूब गए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने बाखासर थाना पुलिस को सूचना देकर स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से दोनों ही भाइयों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


मौके पर पहुंची बाखासर थाना पुलिस स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से दोनों ही भाइयों की तलाश कर रही है. वहीं, बाड़मेर जिला मुख्यालय से सिविल डिफेंस की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है.


यह भी पढ़ेंः Rajasthan Crime: बेड पर नाबालिग बेटी का काटा गला? फिर खुद ट्रक के सामने...


सिविल डिफेंस की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. दो सगे भाइयों के नदी में डूबने की खबर मिलते ही फागलिया प्रधान भी मौके पर पहुंचे हैं. रन का दलदली इलाका होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में भी परेशानी आ रही है. फिलहाल दोनों भाइयों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. 



बता दें कि राजस्थान में लगातार बारिश का दौर चल रहा है, जिसके चलते ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश हो रही है. इससे सभी बांध, तालाब, नदी ओवरफ्लों हो चुके हैं. बारिश के इस मौसम में मौसम विभाग सभी को सतर्क रहने की सलाह दे रहा है.