Kotputli-Behror News: बहरोड़ सदर थाना क्षेत्र के गांव कांकरा-बर्डोद में पिता नरेंद्र ने अपनी करीब 11 साल की नाबालिक बेटी विनीता का गला रेत कर हत्या कर दी. खुद ने भी ट्रक ने सामने कूदकर जान देने की कोशिश की.
Trending Photos
Kotputli-Behror News: बहरोड़ सदर थाना क्षेत्र के गांव कांकरा-बर्डोद में पिता नरेंद्र ने अपनी करीब 11 साल की नाबालिक बेटी विनीता का गला रेत कर हत्या कर दी. खुद ने भी ट्रक ने सामने कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया.
यह घटना सुबह करीब 7 बजे की बताई जा रही है. मृतका विनीता को मां सुमन देवी 2 महीने पहले छोटी बेटी को लेकर अपने पीहर चली गई थी. पत्नी अपने पति की यातनाओं से तंग और परेशान थी. पीछे घर पर बड़ी बेटी विनीता, सास और पति ही थे.
यह भी पढ़ेंः जैसलमेर का एक ऐसा गांव, जहां रात में घर से बाहर निकलने से डरते हैं लोग
सदर थाना अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि गांव बर्डोद में पिता नरेंद्र जाट ने अपनी बेटी को मार दिया है. मौके पर पहुंचे तो 11 साल की विनीता का शव चारपाई पर लहूलुहान स्थति में पड़ा हुआ था. पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम ओर डॉग स्क्वायड को बुलाया.
बेटी हत्या करने के मामले में पत्नी सुमन देवी ने अपने पति नरेंद्र कुमार जाट के खिलाफ नामजद हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया, जिसके बाद शव परिजनों को सुपर्द कर दिया गया.
यह भी पढ़ेंः जयपुर से 4-5 घंटे की दूरी पर ये ठंडी जगह, जीत लेगी आपका दिल
थानाधिकारी ने बताया कि बेटी की हत्या करने और खुद के सुसाइड का प्रयास करने से पहले आरोपी नरेंद्र जाट ने एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें दोनों का सुसाइड करने का हवाला दिया गया है. इससे प्रथम दृष्टया सामने आया कि पिता ने ही अपनी बेटी की हत्या की है.
बेटी की हत्या करने के बाद आरोपी ने ट्रक के सामने सुसाइड करने का प्रयास किया लेकिन वह बच गया. परिवार के लोग उसे घायल अवस्था में लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, जहां उसका उपचार किया जा रहा है. हालांकि आरोपी पिता की स्थिति सामान्य बताई जा रही है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
यह भी पढ़ेंः राजस्थान का एक ऐसा गांव, जहां रोज भूत आते थे खाना खाने
यह भी पढ़ेंः किचन में रखा स्पंज बिगाड़ सकता है आपकी किडनी!