बाड़मेर न्यूज: विगत 15 साल से राजनैतिक मैदान में दिन रात मेहनत करने वाली डॉ. प्रियंका चौधरी का बल्ला बाड़मेर में जमकर चलने का अनुमान है. राजनीतिक पंडितों की माने तो स्थानीय विधायक के प्रति एंटी इनकंबेंसी और डॉ. प्रियंका का 15 साल से जनता के बीच रहने से फायदा चौधरी को मिल सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डॉक्टर प्रियंका ने श्री श्री 1008 गुरुदेव जगरामपूरी जी महाराज के साथ लंगेरा, आंटी, जूना पतरासर, जसाई, बोला, केरवा, मारूड़ी, दरूडा़, दांता और गुड़ीसर गांव में जनसंपर्क किया.


इन गांवों में निर्दलीय उम्मीदवार प्रियंका का जोरदार स्वागत हुआ और अनेकों संख्या में जनसैलाब उमड़ा. डॉक्टर प्रियंका बाड़मेर में बन रही कमजोर सड़कों, भ्रष्टाचार, और चिकित्सा जैसे मुद्दों पर विधायक को घेर रही है. इस अवसर पर रिड़मल सिंह दांता ने सर्व समाज के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ चौधरी को समर्थन दिया.


आज डॉक्टर प्रियंका के साथ कैप्टन  हीरसिंह जी भाटी, भामासा लूणसिंह झाला, कानसिंह मारूड़ी,रिडमल सिंह दांता, सगत सिंह परो, सवाई राम मेघवाल, एडवोकेट गणेश  मेघवाल,भूरसिंह लंगेरा,प्रेम प्रकाश अध्यक्ष जटिया समाज, भाखरसिंह पूर्व सरपंच बिशाला, राजूदास भील जिला अध्यक्ष एसटी मोर्चा, ईश्वर राइका, दुर्जन सिंह , अक्षयदान बारठ,गेना राम मेघवाल सहित कई वरिष्ठ लोग मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें-


Weather Update: राजस्थान वेदर पर आया अपडेट, चुनाव के बीच मौसम में बदलाव, कोहरा छाने के आसार


Rajasthan Election 2023: एक ऐसा IAS जो बिना चुनाव लड़े बन गया राजस्थान का CM, इस प्रधानमंत्री का था आशीर्वाद


Rajasthan Elections: चुनावी रण में पति-पत्नी आमने-सामने,वीरेंद्र और रीटा के बीच मुकाबला, क्या होंगे परिणाम?


हमारा मुकाबला BJP से नहीं, ED, CBI और इनकम टैक्स से है, सीएम ने ये क्यों कहा? जानिए