बाड़मेर: राजकीय PG कॉलेज में राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह कार्यक्रम आयोजित
कार्यक्रम के अंत में राजकीय पीजी कॉलेज के सोहनराज परमार ने कार्यक्रम आयोजकों तथा अन्य सभी उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा छात्रों से कहा कि कार्यक्रम के दौरान अर्जित ज्ञान को अपने परिवार, क्षेत्र में साझा कर सभी को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करें. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज की प्रवक्ता प्रियंका मीना ने पोस्टर मेकिंग तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित करवाई.
Barmer: राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, बाड़मेर तथा राजकीय पीजी महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय साइबर जागरुकता माह अक्टूबर, 2022 के अंतर्गत मंगलवार को पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया. कार्यक्रम में पीजी कॉलेज के सह आचार्य मुकेश जैन ने स्वागत उद्बोधन दिया.
कार्यक्रम समन्वयक एवं विशेषज्ञ प्रशान्त जोशी ने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के नवीन साइबर अपराध सेक्सटोरशन, फिशिंग, स्मिशिंग, मीडिया संबंधी अपराध और इनसे सुरक्षा संबंधित तकनीकी ज्ञान तथा सावधानियों के बारे में विस्तृत प्रेजेंटेशन के माध्यम से अवगत कराया.
यह भी पढ़ें- Barmer: बाड़मेर अस्पताल के इतिहास में दर्ज हुए रिकॉर्ड मरीज, सारे बेड फुल
उन्होंने बताया कि अपराध होने पर 1930 टोल फ्री पर रिपोर्टिंग की प्रक्रिया भी बताई. रोशनलाल जैन ने विद्यार्थियों को साइबर अपराध के आर्थिक, सामाजिक कारण तथा वित्तीय धोखाधड़ी जैसे एटीएम कार्ड स्किमिंग, क्यू आर कोड, सिम क्लोनिंग द्वारा होने वाली धोखाधड़ी के बारे मे व्याख्यान दिया. ममता चौधरी ने मल्टी फेक्टर ऑथेन्टिकेशन और पासवर्ड सिक्योरिटी मैनेजमेंट के बारे में अवगत कराया.
कार्यक्रम के अंत में राजकीय पीजी कॉलेज के सोहनराज परमार ने कार्यक्रम आयोजकों तथा अन्य सभी उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा छात्रों से कहा कि कार्यक्रम के दौरान अर्जित ज्ञान को अपने परिवार, क्षेत्र में साझा कर सभी को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करें. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज की प्रवक्ता प्रियंका मीना ने पोस्टर मेकिंग तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित करवाई.
एन.एन.एस. प्रभारी मुकेश जैन ने कार्यक्रम का संचालन किया. कार्यक्रम मे पीजी कॉलेज के सभी सह आचार्य गण तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे. साइबर सुरक्षा कार्यक्रम आगामी दिनों मे भी शहर के अन्य विभिन्न महाविद्यालय और विद्यालयों मे आयोजित किया जाएगा ताकि अधिकाधिक साइबर जागरूकता का प्रसार हो.