Barmer: सरहदी बाड़मेर जिले के गडरा रोड थाना क्षेत्र में 3 मार्च को पिस्टल की नोक पर फाइनेंस कंपनी के मैनेजर के साथ हुई 90 हजार की लूट की वारदात का खुलासा करने में गडरा रोड थाना पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लूट के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर दो अन्य आरोपियों को भी नामजद किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया कि 3 मार्च को भारत फाइनेंस कंपनी के मैनेजर कृष्ण कुमार यादव महिला सहायता समूह सदस्यों के लोन की किस्त राशि को एकत्रित कर जा रहे थे. इस दौरान मापुरी गांव के पास पल्सर बाइक पर चार नकाबपोश बदमाश आए और उन्हें रुकवा कर पिस्टल की नोक पर 90 हजार की राशि,बैग,मोबाइल व टेबलेट लूटकर फरार हो गए थे. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए चार अलग-अलग टीमों का गठन कर तलाश शुरू की थी. रामसर थाना अधिकारी दाऊद खान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जोधपुर से तकनीकी व आसूचना से मिली.


जानकारी पर जोधपुर से संदिग्ध बाबूलाल व कानाराम को दस्तयाब कर गहन पूछताछ की तो दोनों ही आरोपियों ने अन्य दो अपने साथियों के साथ मिलकर इस लूट की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की. जिस पर दोनों ही आरोपियों को गडरा रोड थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लूट की वारदात में शामिल अन्य दो बदमाशों को नामजद कर पुलिस उनकी तलाश कर रही है. वहीं गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है. पुलिस अब गहन पूछताछ कर लूट की राशि पिस्टल व लूट में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त करने का प्रयास कर रही है.


महिला सहायता समूह सदस्यों से लोन की राशि एकत्रित करने आ रहे इस फाइनेंस कंपनी के मैनेजर कृष्ण कुमार की कुछ दिनों से मांपुरी निवासी यह दोनों बदमाश रेकी कर रहे थे. उसके बाद जोधपुर के दो बदमाशों के साथ मिलकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी कानाराम जोधपुर में पढ़ाई करता है और बाबूलाल जोधपुर में ही मजदूरी करता है दोनों ही आरोपी लूट की राशि से ऐसो आराम करने की लालच में आकर इस वारदात को अंजाम दिया.


ये भी पढ़ें..


सचिन पायलट को हनुमान बेनीवाल की नसीहत, कुछ करना है तो दिल्ली जा कर आलाकमान को बताओ


गहलोत को पायलट का जवाब, 32 सलाखों के पीछे जो बिना हड्डी की जीभ है उसे संभाल कर उपयोग करना चाहिए


Sanchore: छुट्‌टी के दिन स्कूल के स्टोर रूम में युवती के साथ था प्रधानाचार्य,ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा


हार्डवेयर व्यापारी से लाखों रुपए की ठगी,पेटीएम अकाउंट अपडेट करने के बहाने हुई ठगी