Barmer News: चौहटन में चोरों का आतंक , गिरफ्तार करने पर तालियों से गूंज उठा इलाका
Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर के चौहटन पुलिस चोरी एवं नकबजनी के मामले में बड़ा खुलासा करते हुए चोरों की गैंग का पर्दाफाश किया है.
Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर के चौहटन पुलिस ने विभिन्न मंदिरों में हुई चोरी एवं नकबजनी के मामले में बड़ा खुलासा करते हुए चोरों की गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़कर एक के बाद एक करते हुए चार बदमाश युवकों को गिरफ्तार कर चोरी कई राज उगलवाए है.
चौहटन कस्बे एवं आसपास के गांवों में स्थित विभिन्न मंदिरों में लगातार हुई चोरी की वारदातों के बाद जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन में टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया. इतना ही नहीं चोरी के कई राज उगलने एवं वारदातों का खुलासा होने के बाद पुलिस ने न्यायालय में पेश करने के दौरान शातिर चोरों की मुख्य बाजार में खुली परेड करवाई.
थानाधिकारी सोमकरण चारण ने बताया कि वृताधिकारी जीवनलाल खत्री के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी सोमकरण चारण एवं एएसआई सुभान अली के नेतृत्व में पुलिस की विशेष टीम गठित की गई. इसके द्वारा तकनीकी सूचनाएं संकलित कर एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो चोरी की घटनाओं की परतें खुल गई. शांतिनाथ जैन मंदिर, चोहटे वाली जगदम्बा मंदिर, सफेद आकड़ा और सनाऊ गांव में स्थित एक मंदिर में चोरी की लगातार हुई वारदातों के बाद पुलिस हरकत में आ गई.
पुलिस तकनीकी सूचनाओं के साथ ही पुलिस प्रक्रिया के तहत कड़ी से कड़ी जोड़कर वारदातों को अंजाम देने वाले रमेशकुमार पुत्र रामचन्द्र मेघवाल निवासी गोहड का तला, मुकेश कुमार पुत्र रामचन्द्र मेघवाल निवासी गोहड का तला, रासाराम पुत्र धारुराम मेघवाल निवासी गोहड का तला एवं वासुराम पुत्र वागाराम मेघवाल निवासी बींजासर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद इन शातिर चोरों ने कई मंदिरों एवं अन्य स्थानों पर चोरी करना स्वीकार किया, जिस पर पुलिस ने मुख्य बाजार में खुली परेड करवाई.
चारों मुलजिमों को न्यायालय में पेश करने जाने के दौरान पुलिस द्वारा मुख्य बाजार में इनकी पैदल परेड निकाल कर ले जाया गया, जिस पर कस्बे वासियों ने पुलिस कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए नारेबाजी की. चारों मुलजिमों को न्यायालय में पेश करने के लिए ले जाने के दौरान पुलिस ने मुख्य बाजार में पैदल घुमाकर मुलजिमों को कोर्ट पहुंचाया.
थानाधिकारी सोमकरण चारण ने बताया कि पुलिस ने ऑपरेशन भोकाल के तहत कार्रवाई कर चार शातिर नकबजनों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी जब्त की है.