Barmer News: टीना डाबी की कार्यशैली पर उठे सवाल, नगर परिषद की बैठक में पार्षदों ने लगाए गंभीर आरोप
Barmer News: बाड़मेर में सोमवार को हुई नगर परिषद को बोर्ड बैठक में जिला कलेक्टर आईएएस टीना डाबी द्वारा चलाए जा रहे नवो बाड़मेर अभियान को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पार्षदों ने कई सवाल खड़े किए.
Rajasthan News: बाड़मेर की कलेक्टर आईएएस टीना डाबी की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. सोमवार को हुई नगर परिषद को बोर्ड बैठक में जिला कलेक्टर टीना डाबी के विरोध में प्रतिपक्ष और पक्ष दोनों ही उतर आए. बीजेपी और कांग्रेस पार्षदों ने टीना डाबी द्वारा चलाए जा रहे नवो बाड़मेर अभियान को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए.
नगर परिषद को नजरअंदाज करने का लगाया आरोप
प्रशासन पर जनप्रतिनिधियों का आरोप है कि शहर में नगर परिषद को नजरअंदाज किया गया और जिला कलक्टर ने अपने स्तर पर MoU साइन कर दिए. बैठक में पार्षद महावीर बोहरा ने, तो यह तक कह दिया कि हम जनप्रतिनिधि भारत के है पाकिस्तान के नहीं, फिर हमें क्यों नजरअंदाज किया गया. इस दौरान प्रतिपक्ष नेता पृथ्वी चांडक ने भी इस पर आपत्ति दर्ज करवाई.
कार्यवाहक आयुक्त ने मानी गलती
पक्ष-प्रतिपक्ष का भारी विरोध देखते हुए कार्यवाहक आयुक्त श्रवण सिंह राजावत ने सदन में स्वीकार किया कि गलती हुई है. गौरतलब हैं कि निजी फर्मों के एड अभियान बन चुके नवो बाड़मेर का विरोध लगातार हो रहा है, क्योंकि सफाई और सौंदर्य से ज्यादा निजी फर्मों ने शहर भर में अपने विज्ञापन सजा दिए हैं.
दो माह पूर्व संभाला था कलेक्टर का पदभार
बता दें कि बाड़मेर में टीना डाबी ने करीब दो माह पूर्व कलेक्टर के रूप में कार्यभार संभाला था और आते ही नवो बाड़मेर अभियान शुरू किया था. इसमें सफाई, यातायात जैसे मुद्दे शामिल किए गए.
रिपोर्टर- दुरग सिंह राजपुरोहित
ये भी पढ़ें- भरतपुर में बदलेगा ट्रैफिक पुलिस का चेहरा! 1 दिसम्बर से नई टीम संभालेगी जिम्मा
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!