पाकिस्तान को फोटो और वीडियो भेजने वाले जासूसों से इंटेलिजेंस ने बाड़मेर लाकर की पूछताछ
Barmer news: बाड़मेर में महत्वपूर्ण स्थानों के फोटो-वीडियो और गोपनीय सूचना पाकिस्तान (Pakistan) भेजने वाले दो स्थानीय जासूसों को राजस्थान इंटेलिजेंस (Rajasthan Intelligence) की टीम गिरफ्तार कर बाड़मेर लेकर पहुंची. इस दौरान उनसे फोटो और वीडियो भेजने के मामले में मौके पर ले जाकर पूछताछ की गई.
Barmer: सरहदी बाड़मेर जिले के सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों के फोटो वीडियो व गोपनीय सूचना पाकिस्तान भेजने वाले दो स्थानीय जासूसों को राजस्थान इंटेलिजेंस की टीम गिरफ्तार करने के बाद सोमवार को बाड़मेर लेकर पहुंची. जहां पर विभिन्न अलग-अलग महत्वपूर्ण स्थान जहां के फोटो और वीडियो बनाकर पाकिस्तान भेजे गए थे उन स्थलों की दोनों ही जासूस आरोपियों से मौका तस्दीक की कार्यवाही करवाई गई.
स्थानीय जासूस रतन खान व होमगार्ड जवान जासूस पारूराम को इंटेलिजेंस की दो टीमें अलग-अलग बाड़मेर लेकर पहुंची. जहां पर रतन खान से बाड़मेर रेलवे स्टेशन सहित अन्य विभिन्न सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों कि मौका तस्दीक करवाई गई वही इंटेलिजेंस की दूसरी टीम हनी ट्रैप व धनराशि के प्रलोभन में फंसे होमगार्ड के जवान पारुराम को बॉर्डर होमगार्ड ऑफिस लेकर पहुंची जहां पर विभागीय कार्रवाई के बाद मौका तस्दीक के लिए लेकर रवाना हुई जहां पर तेल उत्खनन क्षेत्र एमपीटी( मंगला टर्मिनल प्रोसेसिंग) की फोटो वीडियो सहित अन्य गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान भेजने वाले स्थानों कि मौका तस्दीक करवाई.
गौरतलब है कि स्थानीय जासूस रतन खान 2012 से लगातार अपने रिश्तेदारों से मिलने पाकिस्तान जाता रहता था वहां पर उसने आईएसआई के हैंडलर्स से विशेष ट्रेनिंग ली और उसके बाद भारत आकर उनके इशारे पर अलग-अलग विभिन्न सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण वसरा आदि इलाकों की फोटो व वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान को भेज रहा था.
तेल उत्खनन क्षेत्र मंगला टर्मिनल प्रोसेसिंग की सुरक्षा में तैनात बॉर्डर होमगार्ड का जवान पारुराम हनी ट्रैप में फंस गया और मीनाक्षी नामक लड़की से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई. उसके बाद आईएसआई की हैंडलर इस लड़की ने भारतीय व्हाट्सएप नंबर से पारुराम से बातचीत कर अपने जाल में फंसाया और प्यार और धनराशि के प्रलोभन में फस कर पारु राम ने तेल उत्खनन क्षेत्र स्थानों की फोटो और वीडियो आई एस आई की महिला हैंडलर को भेज दी जिसके बाद इन दोनों ही आरोपियों को अब इंटेलिजेंस की टीमों ने गिरफ्तार कर पिछले कई दिनों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें...
Shehzada OTT Release: कार्तिक आर्यन की शहजादा अब ओटीटी पर देगी दस्तक, इस दिन होगी रिलीज