DC vs GT Dream11 Prediction: आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स की भिड़ंत कल, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन
Advertisement

DC vs GT Dream11 Prediction: आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स की भिड़ंत कल, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन

GT vs DC Dream11 Prediction: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) अपने दूसरे मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के साथ अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में भिड़ेंगे. उन्हें अपने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार का सामना किया था. आइए जानते हैं कि इन मुकाबले में दोनों टीमों की ड्रीम 11 ( Dream11 Team) क्या होगी.

 

DC vs GT Dream11 Prediction: आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स की भिड़ंत कल, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन

Delhi Capitals vs Gujarat Titans Dream11 Team Prediction, Fantasy Picks: दिल्ली कैपिटल्स (DC) 2023 इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के सातवें मुकाबले में मंगलवार (4 अप्रैल) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में गुजरात टाइटन्स (GT) से भिड़ेंगे. कैपिटल्स ने अपने ओपनिंग मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ हार का सामना किया था, जब उन्होंने 194 रनों का लक्ष्य नहीं चेस किया. 

दिल्ली कैपिटल्स और  गुजरात टाइटन्स की ड्रीम-11 टीम (Dream-11 Team of Delhi Capitals and Gujarat Titans)

अगर फील्ड में कैपिटल्स अधिक सावधान रहते तो लक्ष्य बहुत छोटा हो सकता था. गेंदबाजों को भी अपने दिन की उतार-चढ़ाव की तकनीक की तलाश थी, क्योंकि हर एक ने 7.5 से अधिक इकॉनमी में रन दिए थे. उन्होंने पावरप्ले में सिर्फ 30 रन दिए थे लेकिन बाद में दबाव को बनाए रखने में नाकाम रहे. इस खेल के लिए एनरिक नोर्ट्जे (enrique nortje) और लंगी एनजीडी (Lungi ngd) चयन के लिए उपलब्ध होंगे, और देखने में दिलचस्प होगा कि प्लेइंग 11 कैसे बनेगा. और इन दोनों टीमों की ड्रीम-11 ( Dream11 Team) टीम क्या होगी.

शुभमन गिल ने की शानदार बल्लेबाजी (Shubman Gill did great batting)

चेन्नई सुपर किंग्स Chennai Super Kings)  खिलाफ अपने ओपनिंग मैच में खिताबी जीत हासिल करने वाले गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) ने मैच के आखिरी ओवर में खेलते हुए 179 रनों का लक्ष्य निशाना बनाकर पांच विकेट से जीत हासिल की. बल्लेबाजी में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार प्रदर्शन किया, और केवल 36 गेंदों में 63 रनों की जोरदार पारी खेली. 

गेंदबाजी में, रशीद खान (Rashid Khan) ने टाइटन्स के लिए 4 ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लिए और मैच के प्लेयर ऑफ द (player of the) मैच घोषित किए गए. केन विलियमसन (Kane Williamson) पहले मैच में चोटिल होने के चलते IPL से बाहर हो गए हैं. इस गेम के लिए डेविड मिलर (david miller) चयन के लिए उपलब्ध होंगे, और वह प्लेइंग 11 में विलियमसन (williamson) की जगह ले सकते हैं. इसके अलावा, टाइटन्स अपनी टीम में कुछ बदलाव नहीं करेंगे.

संभावित प्लेइंग इलेवन ( PROBABLE PLAYING XI)

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)

सैम खान, रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell), पॉल शॉ, डेविड वॉर्नर, ललित यादव (Lalit Yadav), मार मार्श, अक्सर पटेल (Aksar Patel), काक अहमद, काल यादव, के नॉर्टजे, सकारिया

बेंच: ऋषभ पंत, पीडी साल्ट, यश ढुल, मनीष पांडे, आरआर रोसौव, रिपल पटेल, अमन हकीम खान, पी दुबे, मुस्तफिजुर रहमान, केएल नागरकोटी, एल एनगिडी, मुकेश कुमार, विक्की ओस्तवाल, इशांत शर्मा, आईसी पोरेल, अभिषेक पोरेल

गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans)

शुभमन गिल (Shubman Gill), डीए मिलर, एचएच पांड्या(HH Pandya) (सी), विजय शंकर, आर तेवतिया (R Tewatia), रिद्धिमान साहा, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, जे लिटिल, एम शमी (M Shami), यश दयाल

बेंच : केएस भरत, एमएस वाडे, ए मनोहर, साई सुदर्शन, केन विलियमसन, उर्विल पटेल, रविश्रीनिवासन साई किशोर, ओडियन स्मिथ, जे यादव, शिवम मावी, डीजी नालकंडे, नूर अहमद, पीजे सांगवान, एमएम शर्मा

Trending news