बाड़मेर में गुरु पूर्णिमा पर शिष्यों को मिला गुरुजनों का आशीर्वाद, भजन कीर्तन का हुआ आयोजन
Barmer News: बाड़मेर जिले के चौहटन कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को गुरु पूर्णिमा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.डूंगरपुरी मठ के महंत जगदीशपुरी के सानिध्य में गुरु पूजन को लेकर धार्मिक आयोजन प्रारंभ करवाए गए.
Barmer News: बाड़मेर जिले के चौहटन कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को गुरु पूर्णिमा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. गुरु पूर्णिमा पर्व को लेकर सवेरे से ही भक्तजनों एवं शिष्यों अपने अपने आस्था व श्रद्धा स्थलों पर गुरुजनों से आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें- RPSC Recruitment 2023: आरपीएससी में आरएएस भर्ती के लिए आवेदन प्रारंभ,rpsc.rajasthan.gov.in से करें अप्लाई
चौहटन स्थित श्री डूंगरपुरी जी के मठ में सुबह से ही भक्तजनों एवं श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई. थोड़ी ही देर में मठ परिसर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जमा हो गए. इस दौरान डूंगरपुरी मठ के महंत जगदीशपुरी के सानिध्य में गुरु पूजन को लेकर धार्मिक आयोजन प्रारंभ करवाए गए. सर्व प्रथम मठ के साधु संतों एवं शिष्य गणों ने महंत जगदीशपुरी का गुरु पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया. उसके बाद बड़ी संख्या में पहुंचे भक्तजनों एवं श्रद्धालुओं ने महंत सहित अपने गुरु वृन्द साधु संतों का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया.
ये भी पढ़ें- श्रीमाधोपुर- बालाजी मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, 5000 अधिक भक्त हुए शामिल, भक्ति के रंग में जूबे श्रद्धालु
गुरु पूर्णिमा के निमित्त चौहटन मठ में सवेरे से ही पूजा अर्चना एवं भजन कीर्तन के आयोजन किये जा रहे हैं तथा श्रद्धालुओं द्वारा मंदिरों में पूजा अर्चना कर मंगल कामनाएं की जा रही है. गुरु पूर्णिमा पर्व को लेकर चौहटन में डूंगरपुरी मठ के अलावा तारातरा मठ, धर्म धुणा पन्नानियों का तला सहित कई स्थानों पर मठ मंदिरों में सोमवार को श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रही तथा गुरु पूजन के कार्यक्रम सम्पन्न करवाए गए.
इस मौके पर चौहटन सीआई भुटाराम विश्नोई,ईशाराम दईया, कैलाश शर्मा,प्रकाश सेन, मुकेश खत्री, गजेसिंह राठोड़, भजनलाल बिश्नोई,हनुमान पावड सहित श्रद्धालु उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: उदयपुर के चारभुजा मंदिर में चोरों ने की हद, बाल गोपाल की मूर्ती पर किया तीसरी बार हाथ साफ