Barmer News: भारतीय डाक विभाग की ओर से पेशनर्स हेतु घर बैठे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवाने की सुविधा प्रारम्भ की गई है. इस हेतु पेंशनर पोस्ट इन्फो ऐप के माध्यम से आवेदन कर सकते है. पेंशनर का लाइफ सर्टिफिकेट स्वत ही सम्बन्धित विभाग को ऑनलाइन पहुंच जायेगा एवं पेंशनर्स को विभाग के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस सुविधा के लिये पेंशनर को मात्र 70 रूपए की राशि मय जीएसटी का भुगतान करना होगा. इसके अतिरिक्त पेंशनर द्वारा नजदीकी डाकघर में व्यक्तिश सम्पर्क करके भी इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है. ब्यावर डाक मंडल अधीक्षक विजय सिंह जैन ने बताया कि पेंशनरों को हर वर्ष नवम्बंर माह में सम्ंबन्धित विभाग में लाइफ सर्टिफिकेट पेश करना पड़ता है.


जिसके अभाव में पेंशनर्स को पेंशन प्राप्त करने में कठिनाई का सामना करना पडता है. दूर दराज, ग्रामीण इलाकों में निवासरत पेंशनर्स को संम्बन्धित विभाग में जाने में कई कठिनाइयों को सामना करना पड़ता है. पेंशनर्स की इस समस्या के निराकरण के लिये डाक विभाग के इण्डिया पोस्टल पेंमेन्ट बैंक एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग के मध्य एक समझौता किया गया है.


जिसके अंतर्गत डाक विभाग के कर्मचारी पेशनर को घर बैठे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवाने की सुविधा प्रदान की जा रही है. पेंशनर्स को जागरूक करने के लिये इस हेतु डाक विभाग द्वारा व्यापक अभियान भी चलाया जा रहा है. डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवाने के लिये सम्बन्धित पेंशनर को आधार नम्बंर, बैंक या पोस्ट ऑफिस अकाउन्ट नम्बर, मोबाइल नम्बर एवं पीपीओ नम्बंर विभागीय कर्मचारी को प्रस्तुत करना होगा.