Barmer: पिकअप ने सड़क के किनारे चल रहे दो युवकों को कुचला, दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत
Barmer: बाड़मेर जिले के सरहदी बाखासर थाना क्षेत्र साता बाखासर सड़क मार्ग पर एक डीजल से भरे ट्रॉले ने सड़क के किनारे चल रहे दो युवकों को कुचल दिया. हादसे में दोनों ही युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
Barmer: पिकअप ने सड़क के किनारे चल रहे दो युवकों को कुचल दिया. ये सड़क हादसा इतना खतरनाक था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.बाखासर थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही बाखासर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक युवकों के दोनों शवों को कब्जे में लेकर बाखासर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया है.
असंतुलित होकर सड़क पर पलटी खा गया
जानकारी के अनुसार बाखासर के रहने वाले अजाराम व बनवीर दोनों सड़क के किनारे पैदल चल रहे थे, इस दौरान पीछे से आ रहे जिओ कंपनी के टावर में डीजल सप्लाई करने वाली पिकअप ट्रोले ने दोनों को ही कुचल दिया.उसके बाद पिकअप ट्रोला भी असंतुलित होकर सड़क पर पलटी खा गया. और पिकअप ट्रोले में रखे डीजल के जरीकेन भी सड़क पर बिखर गए. हादसे में अजाराम व बनवीर दोनों की ही मौके पर दर्दनाक मौत हो गई.
पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी
मौके पर पहुंची बाखासर थाना पुलिस ने पिकअप ट्रोले को जब्त कर थाने में खड़ा करवाया है. वहीं, मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर बाखासर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पर परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी.
सिलाई से चलता था परिवार का गुजारा
आजा राम पुत्र हजारी राम उम्र 30 वर्ष ड्राइविंग कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. वहीं, बन वीर पुत्र कलाराम गर्ग उम्र 25 साल सिलाई का काम कर अपने परिवार का गुजारा चलाता था, लेकिन दोनों की ही इस सड़क हादसे में मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें- उदयपुर कन्हैयालाल हत्या कांड के एक साल पूरे, परिजनों ने अभी तक नहीं किया अस्थियों का विसर्जन