Barmer: आग लगने से तीन मासूमों की जिंदा जले, तड़प-तड़प कर हुई दर्दनाक मौत
बच्चों ने तिल्ली जला दी इससे आग लग गई. जिसके बाद बच्चे बाहर नहीं निकल पाए और जिंदा जलने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई.
Barmer: बाड़मेर जिले के नागाणा थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर को एक झोंपे में अचानक आग लग जाने से तीन मासूमों की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद नागाणा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया और शवों को कब्जे में लेकर बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
जानकारी के अनुसार नागाणा थाना क्षेत्र के पुरोहितों की बस्ती बांदरा गांव में हाकम सिंह व हिंगोल सिंह के बच्चे खेत में बने मवेशियों के लिए झोंपे में खेल रहे .थे इस दौरान उनके पास में माचिस की डिब्बी थी और बच्चों ने तिल्ली जला दी इससे झोंपे में आग लग गई जिसके बाद झोंपा उनके ऊपर गिर गया. जिसके बाद बच्चे बाहर नहीं निकल पाए और जिंदा जलने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई.
मासूम 3 बच्चों में दो बेटियां व एक बेटा शामिल है. पुलिस वृताधिकारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि स्वरूपी पुत्री हाकम सिंह, अशोक सिंह पुत्र हिंगोल सिंह रुखमा कवर पुत्री हिंगोल सिंह कि जिंदा जलने से मौत हुई है जिनके शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है और उसके बाद शवों को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. नागाणा थाना पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
रुखमा कंवर व अशोक सिंह के पिता हिंगोल सिंह की डेढ़ वर्ष पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी और उनके 6 बेटे व बेटियां थे जिनमें से आज दो मासूम बच्चों जिंदा की जलने से मौत हो गई.
गहलोत को पायलट का जवाब, 32 सलाखों के पीछे जो बिना हड्डी की जीभ है उसे संभाल कर उपयोग करना चाहिए
Sanchore: छुट्टी के दिन स्कूल के स्टोर रूम में युवती के साथ था प्रधानाचार्य,ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा
हार्डवेयर व्यापारी से लाखों रुपए की ठगी,पेटीएम अकाउंट अपडेट करने के बहाने हुई ठगी