Pachpadra: पश्चिमी राजस्थान का शक्तिपीठ स्थल और आस्था की नगरी जसोल धाम में वार्षिक मेले में श्री माता राणी भटियाणी मंदिर में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. सुबह से हजारों श्रद्धालु उमड़ने पर मंदिर मुख्य द्वार-प्रवेश मार्ग तक लंबी कतारें नजर आई. बच्चे से लेकर बुजुर्ग तो महिलाएं मुख्य प्रवेश द्वार से बाहर तक कतारों में मां की एक झलक पाने के लिए आतुर नजर आए. घंटों प्रतीक्षा बाद आई बारी पर श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन-पूजन कर और प्रसाद चढ़ा परिवार में खुशहाली की कामना की और भजन गाते हुए जयकारे लगाए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस पर पूरे दिन धर्ममय माहौल रहा, सुबह 5:30 बजे आरती के लिए मंदिर के पट (दरवाजे) खुले तो कतारों में खड़े श्रद्धालु उत्साह से मां के जयकारे लगाते नजर आए. वहीं मंदिर में पहले पूजा-अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं में होड़ सी देखने को मिली. श्रद्धालुओं ने श्री माता राणी भटियाणी, श्री कल्याणसिंह जी, श्री बायोसा मंदिर, श्री सवाईसिंहजी, श्री लाल बन्नासा, श्री खेतलाजी और श्री भेरूजी के मंदिर में दर्शन पूजन कर परिवार में खुशहाली की कामनाएं की है. 


यह भी पढ़ें - Rajasthan Weather Forecast : सिंतबर के महीने में जून की गर्मी का एहसास, इस तारीख के बाद होगी बारिश


धार्मिक दृष्टि से भाद्रपद त्रयोदशी बड़ा माह और तिथि होने पर जसोलधाम में मारवाड़ भर से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. ब्रह्ममुहूर्त में श्रद्धालुओं के मंदिर पहुंचने का जो सिलसिला शुरू हुआ, वो देर रात तक जारी रहा. बालोतरा और आस-पास दर्जनों गांवों से हजारों श्रद्धालु पैदल जत्थों के रूप में माजीसा के जयकारे लगाते, भजन गाते और नृत्य करते हुए मंदिर पहुंचे, इससे मेला-सा माहौल बना रहा. माजीसा के धाम में नवविवाहित दंपतियों ने सुखी दांपत्य जीवन की कामना की तो नवजातों के झडूले उतारकर स्वस्थ और समृद्ध जीवन की प्रार्थना की है. देर शाम तक 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में मत्था टेक मन्नतें मांगी.


त्रयोदशी पर दिखी माजीसा की मोहिनी मूर्त
भाद्रपद त्रयोदशी के दिन भोर की वेला में माजीसा की प्रतिमा का विशेष पूजन किया गया. मन्दिर संस्थान की ओर से प्रतिमा को नए वस्त्रों, गहनों, फूलों से आकर्षक शृंगार किया गया, जिससे दर्शनों को आने वाले भक्तों को माता की मोहिनी मूर्त के दर्शन हो सके. दर्शनों की बारी आने पर श्रद्धालु माता की मोहिनी मूर्त को निहारते नजर आए.


मन्दिर ट्रस्ट की ओर से सुरक्षा के कड़े बन्दोबस्त
भाद्रपद मेले और त्रयोदशी को लेकर श्री राणी भटियाणी मंदिर ट्रस्ट की ओर से श्रद्धालुओं के लिए छाया, पानी, चिकित्सा और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए. लाखों की संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रस्ट की ओर से बडी संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए, जिससे हर प्रकार से नजर बनी रहे. साथ ही पुलिस प्रशासन की ओर से मंदिर परिसर में सुरक्षा के माकूल बंदोबस्त किए गए.


बाड़मेर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


खबरें और भी हैं...


NEET Result 2022 : NEET रिजल्ट में OBC तनिष्का ऐसे बनी नीट टॉपर, जानें स्टडी टिप्स


बेटी से प्यार जताने का ये घिनौना तरीका, ब्रेस्ट पर थूककर मुंडवा दिया जाता है सिर


प्रसव के कुछ घंटों बाद ही B.Ed परीक्षा देने पहुंची प्रसूता, एंबुलेंस में लेटकर लिखी कॉपी