Barmer News: बाइक पर बैठी महिला की चुनरी से हो गया दर्दनाक हादसा, टायर में फंसने से नीचे गिरी और हो गई मौत
Barmer Accident : बाड़मेर जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र में विवाहिता की चुनरी अचानक ही मोटरसाइकिल के टायर में फंस गई. जिसके बाद वह नीचे गिर गई और सिर में गंभीर चोट आने के कारण घायल हो गई.
Barmer Accident News : बाड़मेर जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल से गिरने से एक विवाहिता गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसको इलाज के लिए बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.
जहां इलाज के दौरान विवाहिता ने दम तोड़ दिया. हादसे की सूचना मिलने के बाद ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
जानकारी के अनुसार मुसलमानों की ढाणी छापरी विशाला निवासी सफीयत पत्नी साजन खान अपने देवर अमीन खान के साथ एक माह के बेटे को डॉक्टर के पास चेक करवाने के लिए बाइक पर सवार होकर बाड़मेर आ रही थी. इस दौरान भादरेश गांव में विवाहिता की चुनरी अचानक ही मोटरसाइकिल के टायर में फंस गई. जिसके बाद वह नीचे गिर गई और सिर में गंभीर चोट आने के कारण घायल हो गई.
इसके बाद स्थानीय लोगों ने निजी वाहन की सहायता से विवाहिता को बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया जहां पर चिकित्सकों उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी के बाद जिला अस्पताल पहुंची ग्रामीण थाना पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मृग दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है वहीं शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
गनीमत यह रही कि हादसे के दौरान देवर अमीन खान विवाहिता सफीयत के साथ उसके तीन मासूम बच्चे भी बाइक पर सवार थे लेकिन उनको किसी भी प्रकार कोई चोट नहीं आई. विवाहिता की मौत के बाद उसके बच्चों व परिजनों का रो- रो बुरा हाल है.