Barmer: जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में शनिवार को कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित हुई. इस अवसर पर कलेक्टर बंधु ने महात्मा गांधी नरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आदर्श गांव योजना, सांसद आदर्श गांव योजना, सांसद और विधायक स्थानीय विकास कार्यक्रम, बीएडीपी, स्वच्छ भारत मिशन, राजीव गांधी जल संचय योजना, स्वविवेक सहित विभिन्न विकास योजनाओं के तहत वर्षवार स्वीकृत, प्रगतिरत और बकाया कार्यों के संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा पश्चात् स्वीकृत कार्यों को निर्धारित समय सीमा मे पूर्ण करवाने के निर्देश दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही उन्होंने कहा कि जिन कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति जारी हो चुकी है उनकी शीध्र तकनीकी स्वीकृति जारी करें, ताकि वितीय स्वीकृति जारी की जा सके और स्वीकृत कार्यों को कार्ययोजना बनाकर तत्परता से पूर्ण कराए, ताकि लोगों को लाभ मिल सकें. उन्होंने कहा कि किसी भी योजना के अंतर्गत स्वीकृत विकास कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति के बाद तकनीकी स्वीकृति जारी करने से पूर्व उसकी भौतिक सम्भावना या स्थिति का भली-भांति अध्ययन कर लिया जाए, क्योंकि लंबे समय बाद उक्त कार्य में फीजिबिलिटी नहीं होने और अन्य किसी समस्या से कार्य पूर्ण नहीं होने पर सम्बंधित की जिम्मेदारी निर्धारित करअनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी.


जिला कलेक्टर ने महात्मा गांधी नरेगा योजना की प्रगति समीक्षा के दौरान श्रम नियोजन में प्रगति लाने और अधिकाधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने कहा कि कोई भी पंचायत श्रम नियोजन से वंचित नहीं रहें. साथ ही उन्होंने औसत मजदूरी बढ़ाने के प्रयास करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने बीएडीपी में शामिल बकाया कार्यों की वर्षवार प्रगति की समीक्षा पश्चात् बकाया कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करवाकर यूसी सीसी भिजवाने के निर्देश दिए.


उन्होंने विशेष रूप से कमजोर प्रगति वाले विभागों को फोकस करते हुए बकाया कार्यों को निर्धारित टाइम लाइन के अनुरूप हर हाल में पूर्ण करवाने के निर्देश दिए. खासतौर पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यों पर असंतोष जताया. प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान जिला कलेक्टर ने विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायतों में स्वयं विजिट करआवास निर्माण में तेजी लाने को कहा. उन्होंने माह में दो बार एईएन, जेटीए, ग्राम सेवकों की बैठक लेकर बकाया कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग कर प्रगति लाने के निर्देश दिए.


जिला कलेक्टर ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान विकास अधिकारियों को प्रतिदिन स्वयं मॉनिटरिंग कर प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए. उन्होने कहा कि शिकायतों का गुणवतापूर्ण निस्तारण कर परिवादी को सन्तुष्ट किया जाए. इस दौरान उन्होंने जन आधार कार्ड, जन्म मृत्यु पंजीकरण आदि की भी विस्तृत समीक्षा की. इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया. बैठक में लेखाधिकारी जीयाराम चौधरी, अधीशासी अभियंता भैराराम विश्नोई समेत सभी विकास अधिकारी और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.


Barmer: Bhupesh Acharya


ये भी पढ़ें- लॉ यूनिवर्सिटी में निकली जूनियर असिस्टेंट पदों की भर्ती, 18 सितंबर को होगी परीक्षा, जल्द करें आवेदन


800 करोड़ की शहरी रोजगार गारंटी योजना 9 सितंबर से शुरू, 100 दिन मिलेगा काम


जॉब्स न्यूज के लिए यहां क्लिक करें