Barmer news: बाड़मेर जिले में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चन्द्रशेखर गजराज ने सीएचसी बिशाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भाड्खा एवं भादरेश का निरिक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया गया . डॉ गजराज ने बताया मोसम विभाग ने चक्रवाती तूफान बीपरजाय के मध्येंजर जिले में 16 तथा 17 जून को रेड अलर्ट जारी किया है. इस दौरान जिले में भारी से अति भारी बारिश हो सकती हैं, इस हेतु चिकित्सा संस्थानों में आवश्यक दवाईयो की उपलब्धता हो, दवाईयो की कमी होने पर जिला स्तर पर संपर्क कर पूर्ति करे, तथा कोई चिकित्सा कर्मी अनुपस्थित नही रहे, किसी भी कार्मिक को अवकाश स्वीकृत नही किया जायेगा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- ज्यादा लीची खाने वाले दें ध्यान, हेल्थ एक्सपर्ट्स ने बताए ये 5 बड़े नुकसान


इस दोरान कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित कार्मिक के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी . मौसम विभाग द्वारा जारी गाईडलाईन की पूरी पालना करे . चिकित्सा व्यवस्थाओ को सुद्रढ़ रखने हेतु जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूप स्थापित किया गया है.एवं जिले में संचालित समस्त एम्बुलेस को सतत रहने हेतु आवश्यक निर्देश जारी किये गये है . चिकित्सा अधिकारी प्रभारी भाड्खा डॉ सुरेश चोधरी ने बताया की चिकित्सा संस्थान में चक्रवाती तूफान से निपटने हेतु आवश्यक तेयारियाँ पूर्ण कर ली गई है, साथ ही सभी चिकित्सा कार्मिक को पाबन्द किया गया है.


यह भी पढ़ें- 49 साल के नवाजुद्दीन सिद्दीकी और 21 साल की अवनीत के किसिंग सीन पर बवाल, लोग बोले- बेटी जैसी है वो