Barmer News : राजस्थान विधानसभा में शिव से विधायक अमीन खान को वर्ष 2022 के सर्वश्रेष्ठ विधायक के खिताब से नवाजे जाने के बाद पहली बार बाड़मेर पहुंचने पर मुस्लिम समाज की ओर से उनका भव्य स्वागत किया और सिंधी मुस्लिम छात्रावास में उनका स्वागत समारोह आयोजित किया गया. जिसमें नगर परिषद सभापति दिलीप माली बीसूका का उपाध्यक्ष व कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खान सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शिव विधायक अमीन खान को साफा और मालाओं के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान शिव विधायक अमीन खान ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कुछ दिन पहले बाड़मेर दौरे पर आये एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा और उन्होंने कहा कि हैदराबाद से असदुद्दीन ओवैसी बाड़मेर आया और उसके बाद गागरिया गया उसको लाने वाला हिंदू एक भी नहीं है उसको लाने वाला मुस्लिम है और उसने वहां मेरी जमकर खिलाफत की और कहा कि हर सूरत में इस महल वाले आदमी को हराना है. हैदराबाद से असदुद्दीन ओवैसी गागरिया गया कांग्रेस को हराने के लिए बायतु में सीट नहीं थी क्या, शिव विधानसभा सीट पर क्यों गया, इसके पीछे पाकिस्तान का हाथ है और पाकिस्तान के मार्फत हैदराबाद के इस आदमी से बातचीत हुई है इसलिए मुझे हराने के लिए ओवैसी गागरिया आया है यह एक साजिश है.


दरअसल, 11 व 12 मार्च को ऑल इंडिया मजलिए-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी दो दिवसीय बाड़मेर दौर पर आए थे. गागरिया सभा के दौरान कांग्रेस विधायक अमीन खान पर ओवैसी ने तंज कसते हुए खुला चैलेंज देते हुए कहा कि शिव विधायक अमीन खान को इस बार विधायक नहीं बनने देंगे और सुना है कि वह अपने बेटे को चुनाव लड़ाने के लिए तैयार कर रहे हैं तो हम भी अपने बेटों को चुनाव लड़ाने के लिए तैयार कर रहे हैं जो उनके बेटे पर भारी पड़ेंगे. ओवैसी ने विधायक अमीन खान पर यह भी आरोप लगाया कि अमीन खान ने विधायक रहते हुए विधानसभा में कभी मुसलमानों की कोई पैरवी नहीं की.


ये भी पढ़ें..


देश का पहला राज्य बना राजस्थान, विधानसभा में एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल पारित, अब वकीलों से भिड़ना पड़ेगा महंगा


Rajasthan के BJP सांसदों की दिल्ली में बड़ी बैठक, आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर हुआ महामंथन, घेराव की तैयारी