बाड़मेर: सगाई समारोह के दौरान दो पक्षों में विवाद, महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
सरदारपुरा में एक परिवार में सगाई समारोह में दो रिश्तेदार पक्षों के बीच विवाद के हो गया.जिसमें एक 55 वर्षीय बुजुर्ग महिला की संदिग्ध मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
बाड़मेर: शहर के सरदारपुरा में एक परिवार में सगाई समारोह में दो रिश्तेदार पक्षों के बीच विवाद के हो गया.जिसमें एक 55 वर्षीय बुजुर्ग महिला की संदिग्ध मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इसको लेकर कोतवाली पुलिस ने महिला का शव जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया है,
पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच कर रही है. दरअसल बाड़मेर शहर के सरदारपुरा निवासी दो परिवार आपसी रिश्तेदार हैं. कुछ वर्ष पूर्व आटे-साटे में सगाई करने की कोई बात हुई थी, लेकिन एक पक्ष द्वारा मुकर जाने पर दूसरा पक्ष उनके घर गया. जहां पर उनके घर पर सगाई समारोह चल रहा था. इस दरमियान दोनों पक्षो में विवाद होने से आमने-सामने हो गए.
जिसमें एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध मौत हुई है. एक अन्य युवक घायल हुआ है, घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली पुलिस तुरंत प्रभाव से मौके पर पहुंची और बुजुर्ग महिला को जिला अस्पताल लाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद बाड़मेर डिप्टी आनंद सिंह, राजपुरोहित बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन भी जिला अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. मृतका के परिजनों ने कोतवाली थाने में महिला की हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंः कन्हैयालाल के हत्यारे रियाज के साथ फोटो पर गुलाबचंद कटारिया की सफाई, देखें वीडियो
अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें