Barmer news: पूर्व राजस्व मंत्री व विधायक ने भूमिपूजन के साथ की सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत
Barmer news: बायतु विधानसभा क्षेत्र के राजस्व ग्राम बांक नाड़ी और देरामणियों की ढाणी के लिए डामर सड़क का निर्माण कार्य की शुरुआत पूर्व राजस्व मंत्री व विधायक हरीश चौधरी ने रविवार को भूमिपूजन के साथ की.
Barmer news: राजस्थान के बाड़मेर जिले के बायतु विधानसभा क्षेत्र के राजस्व ग्राम बांक नाड़ी और देरामणियों की ढाणी के लिए डामर सड़क का निर्माण कार्य की शुरुआत पूर्व राजस्व मंत्री व विधायक हरीश चौधरी ने रविवार को भूमिपूजन के साथ की. इस दौरान पूर्व मंत्री व बायतु विधायक हरीश चौधरी ने दोनों राजस्व ग्रामों तक डामर सड़क के लिए विधिवत भूमि पूजन के कार्यक्रम में बायतु प्रधान सिमरथा राम चौधरी व स्थानीय सरपंच व ग्रामीणों की मौजूदगी में शुरुआत की.
इस मौके पर विधायक हरीश चौधरी खुद से जेशीबी चलाकर कार्य का शुभारंभ किया. इस दौरान विधायक चौधरी ने बताया कि बांक नाड़ी में 5 किलोमीटर और देरामाणियों की ढाणी के लिए 3 किलोमीटर डामर की सड़क बनाई जाएगी. इस कार्य में बांक नाड़ी के लिए 2 करोड़ रुपए, वहीं देरामाणियों की ढाणी के लिए एक करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से डामर सड़क का निर्माण होगा.
यह भी पढ़ें- बालों में लगाएं इस पत्ती का पेस्ट, बाल झड़ने हो जाएंगे बंद
विधायक हरीश चौधरी ने बताया कि दोनों राजस्व ग्राम के लिए पक्की सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा हो जाएगा. जिसके बाद ग्रामवासियों को आवागमन में सुगमता होगी. उन्होंने कहा कि बायतु विधानसभा क्षेत्र के हर ग्राम तक डामर की पक्की सड़क पहुंचाने के लिए पूर्ण संकल्पित होकर कार्य किया जा रहा है. अब तक कई ग्रामों तक पक्की सड़क पहुंचाई गई हैं, आने वाले समय में विधानसभा क्षेत्र के सभी राजस्व ग्रामों को डामर की पक्की सड़क से जोड़ा जाएगा.