Gudamalani: मेडिकल संचालक के साथ मारपीट कर मेडिकल में आग लगाने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार
Gudamalani: राजस्थान के बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के बाछड़ाऊ गांव में गुरुवार रात को एक युवक के साथ मारपीट कर रात में मेडिकल की दुकान में जेसीबी मशीन से तोड़फोड़ कर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने के मामले में धोरीमन्ना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 जनों को गिरफ्तार किया है.
Gudamalani: राजस्थान के बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के बाछड़ाऊ गांव में गुरुवार रात को एक युवक के साथ मारपीट कर रात में मेडिकल की दुकान में जेसीबी मशीन से तोड़फोड़ कर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने के मामले में धोरीमन्ना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 जनों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार रूखाराम पुत्र कलाराम जाट निवासी मेघवालों का तला सनावड़ा ने रिपोर्ट दी कि गुरुवार शाम बाछड़ाऊ स्थित उसकी बालाजी मेडिकल की दुकान से वह गाड़ी लेकर घर जा रहा था. इस बीच 5-7 लोग एक एसयूवी में सवार होकर आए और उसकी गाड़ी को रुकवाकर उसके साथ मारपीट कर दी.
यह भी पढ़ें - क्यूं लटक रही है IAS टीना डाबी पर जांच की तलवार, भीलवाड़ा के मामले का पकिस्तान कनेक्शन
बाद में रात को उसकी मेडिकल की दुकान का ताला तोड़ पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. इससे दुकान में रखे मूल दस्तावेज, फ्रीज, एसी, कंप्यूटर, लेपटॉप और दवाइयां जलकर नष्ट हो गई. इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को महेशकुमार पुत्र बाबूलाल, हीराराम पुत्र बाबूलाल, बाबूलाल पुत्र नानगाराम जाट निवासी बाछड़ाऊ, तुलछाराम पुत्र रूखमणाराम मेघवाल, मुकेखां पुत्र भेराखां ढाढी, उम्मेदाराम पुत्र जुगतनाथ जोगी निवासी बाछड़ाऊ को गिरफ्तार किया है.
खबरें और भी हैं...
Jaipur News : SMS हड़ताली डॉक्टरों पर सरकारी का एक्शन कब, इमरजेंसी, ओपीडी ठप्प, मरीज परेशान
Chanakya Niti : शादी के बाद स्त्री में दिखें ये लक्षण तो समझो बुरा वक्त आने वाला है