Gudamalani: प्रदेश भर में आयोजित हो रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के तहत धोरीमन्ना ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का समापन समारोह शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धोरीमना के खेल मैदान में हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समापन समारोह में धोरीमन्ना प्रधान इंदुबाला विश्नोई, एसडीएम लाखाराम बाना, विकास अधिकारी नरेंद्र सोऊ, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ.रूपसिंह जाखड़, धोरीमन्ना सरपंच मनोहर बिश्नोई, धोरीमना के पूर्व प्रधान ताजाराम चौधरी, धोरीमना ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश कुलदीप, सरपंच संघ अध्यक्ष रामराम, पंचायत समिति सदस्य वीरेंद्र बोला उपस्थिति रहे.


यह भी पढे़ं- बेटी की कहीं और कराई शादी तो बदमाशों ने काट दिए नाक और कान


समापन समारोह कार्यक्रम में स्थानीय छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत में प्रतियोगिता को लेकर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसमें मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ. रूपसिंह जाखड़ ने प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर पूरा प्रतिवेदन पेश किया, जिसमें बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी के कर कमलों द्वारा किया गया.


प्रतियोगिता में कबड्डी पुरुष वर्ग से 29 टीम, कबड्डी महिला वर्ग से 10 टीम, खो-खो महिला वर्ग 9 टीम, वॉलीबॉल पुरुष वर्ग 17 टीम, शूटिंग वॉलीबॉल 14 टीम, टेनिस बॉल क्रिकेट पुरुष वर्ग 34 टीम, टेनिस बॉल क्रिकेट महिला वर्ग 1 ट्रीम, हॉकी महिला वर्ग 2 टीम, हॉकी पुरुष वर्ग 3 टीम के कुल 1277प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें कबड्डी पुरुष वर्ग में खारी विजेता और कोठाला उपविजेता, कबड्डी महिला वर्ग में महियों का तला विजेता और बुल उपविजेता, वॉलीबॉल में दूधू विजेता व लुखू उपविजेता, शूटिंग वॉलीबॉल बुल विजेता और आलमसर खुर्द उपविजेता रहे.


वहीं, खो-खो महिला वर्ग मेहलू विजेता और लुखू उपविजेता, हॉकी पुरुष वर्ग में आलमसर खुर्द विजेता और गोदारों की बेरी उपविजेता, हॉकी महिला वर्ग में उड़ासर विजेता व कोजा उपविजेता, टेनिस बॉल क्रिकेट में धोरीमन्ना विजेता और कोजा उपविजेता, टेनिस बॉल क्रिकेट महिला वर्ग में कोजा ग्राम पंचायत की टीम विजेता रही प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता टीम को मोमेंटो वेब प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.


टीम प्रभारी प्रतिभागियों ने खेल को खेल की भावना से खेलते हुए इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न करवाया, जिसको लेकर रूप सिंह जाखड़ ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन व्याख्याता हनुमानाराम बिश्नोई और व्याख्याता दलाराम सारण ने किया.


बाड़मेर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.