बाड़मेर: सड़क पार करते समय ट्रक ने 8 वर्षीय मासूम बच्ची को कुचला, मौके पर हुई मौत
Crime: सड़क पार करते समय एक ट्रक ने कुचल दिया हादसे में बालिका की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
Barmer: जिले के शिव कस्बे में 8 वर्षीय मासूम स्कूली बालिका को सड़क पार करते समय एक ट्रक ने कुचल दिया हादसे में बालिका की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. यह पूरा घटनाक्रम पास में ही दुकान लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही शिव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को शिव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया है.
यह भी पढे़ं- Shardiya Navratri 2022: इस नवरात्रि पाना चाहते हैं मां दुर्गा की कृपा तो 26 सितंबर से पहले जरूर करें ये उपाय
जानकारी के अनुसार रमेश कुमार की 8 वर्षीय बेटी बिट्टू शिव के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ती थी और आज स्कूल से छुट्टी होने के बाद व सड़क पार कर घर जा रही थी. इस दौरान तेज गति से लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ट्रक चालक ने मासूम बालिका को कुचल दिया. मौके पर पहुंची शिव थाना पुलिस ने बालिका को शिव सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
शिव कस्बे में लगातार नेशनल हाईवे 68 पर नो पार्किंग में वाहन खड़े रहते हैं, जिसकी वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं, जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया है, जिसके बाद शिव उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा तहसीलदार गोपी किशन पालीवाल रामप्रताप सिंह थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश की.
साथ ही नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिलाया. शिव थानाधिकारी राम प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रक को जप्त कर लिया है और वहीं ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Reporter: Bhupesh Acharya
जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
Chanakya Niti: आपके 100 गुणों पर ठप लगा देगा ये 1 अवगुण, सफल होने के लिए भटकते रह जाएंगे दर-दर
Chanakya Niti: सावधान रहें, दुश्मन से भी ज्यादा खतरनाक होते हैं ऐसे लोग, भूलकर भी न मांगे इनसे मदद