बाड़मेर में लायंस क्लब ने नेत्रदान के लिए किया प्रेरित, प्रतियोगिता से किया जागरूक
बाड़मेर में लायंस क्लब मालानी और राजकीय चिकित्सालय की ओर से स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिला अस्पताल के नर्सिंग ट्रेनिंग सेमिनार हॉल में नेत्रदान श्रेष्टदान कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान नेत्रदान जागरूकता के लिए मंथन किया.
Barmer: नेत्रदान पखवाड़ा के तहत बाड़मेर में लायंस क्लब मालानी और राजकीय चिकित्सालय की ओर से स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिला अस्पताल के नर्सिंग ट्रेनिंग सेमिनार हॉल में नेत्रदान श्रेष्टदान कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान चिकत्सकों सहित कई अधिकारी, नर्सिंग ट्यूटर, क्लब सदस्य और नर्सिंग प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लेकर अंधता के विरुद्ध आमजन में नेत्रदान जागरूकता के लिए बारीकी से मंथन किया.
ये भी पढ़ें- राजधानी जयपुर में बस में छेड़खानी, युवतियों के कपड़े फाड़ने की कोशिश
इस अवसर पर डॉ. शक्ति सिंह राजगुरु ने कहा कि व्यक्ति के जीवन में दृष्टि का अपना स्थान है. आंखें ना सिर्फ हमें रोशनी देती हैं, बल्कि हमारे मरने के बाद वह किसी और की जिदगी में उजाला भी भर सकती हैं. इसलिए हम सभी दूसरे साथियों के लिए उजाला बनने का कार्य कर सकते हैं. इसके लिए आमजन की भागीदारी बेहद जरूरी है. डॉ. प्रीति सिंह ने नेत्रदान पखवाड़ा की शुरुआत करते हुए बताया कि राज्य कार्यालय के आदेश अनुसार हर साल की तरह 25 अगस्त से 8 सितंबर तक नेत्रदान पखवाड़ा के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा नेत्रदान करने के लिए प्रेरित किया जा सके. इसी पंक्ति में राजकीय मेडिकल कॉलेज ने नेत्रदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.
नेत्रदाता परिवार का होगा सम्मान
लायंस क्लब मालानी के अध्यक्ष डा जीसी लखारा और सचिव अबरार मोहम्मद ने कहा कि सभी लोग नेत्रदान के लिए आगे आएं. इसके साथ ही नेत्रदान का संकल्प लेने के साथ दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें. मृत्यु के बाद भी किसी की आंखों को रोशनी दी जा सकती है, यह बहुत बड़ी मानव सेवा है. डॉ. लखारा ने कहा कि जो व्यक्ति नेत्रदान करेगा, उसके परिवार और व्यक्तियों को क्लब द्वारा सम्मानित किया जायेगा. लायन इंद्रप्रकाश पुरोहित ने आमजन से मृत्यु के बाद नेत्रदान की अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति अपनी इच्छा शक्ति से नेत्रदान संकल्प फार्म लायंस क्लब मालानी और जिला चिकित्सालय से प्राप्त कर एआरटी सेंटर में जमा कर पंजीकृत करवा सकता है.
विजेताओं को चांदी के सिक्के से होगा सम्मान
इस अवसर पर समाजसेवी कैलाश कोटडिया ने नेत्रदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नेत्रदान श्रेष्टदान पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को समापन समारोह के दौरान क्लब की प्रेरणा से श्री संच्चियाय ज्वेलर्स की ओर से चांदी का सिक्का, स्वास्थ्य विभाग और क्लब की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा. इस अवसर पर शंकर भवानी ने कहा कि व्यक्ति के देहांत के छह घंटे के अंदर संबंधित आई बैंक या क्लब को सूचना देनी होगी. इसके बाद उसकी आंख से कॉर्निया निकालने के लिए टीम आयेगी.
पखवाड़े के तहत कार्यक्रम होंगे आयोजित
क्लब के सचिव अबरार मोहम्मद ने बताया कि नेत्रदान पखवाड़ा के तहत 8 अगस्त से 25 सितंबर तक विशेष नेत्र जांच का आयोजन राजकीय चिकित्सालय में किया जा रहा है. जिसमें नेत्र रोग विशेषज्ञ डा शक्ति सिंह राजगुरु, डा प्रीति सिंह, नेत्र सहायक विक्रम कुमार सहित नेत्र टीम कार्यरत हैं. वहीं, इस दौरान बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में पोस्टर प्रतियोगिता, सरकारी विभागों के अधिकारियों, निजी संस्थाओं व शहर के गणमान्य लोगों के नेत्रदान श्रेष्टदान कार्यशाला इत्यादि गतिविधियां आयोजित की जाएगी.
ये रहे मौजूद
इस दौरान सेंटर के प्रिंसिपल शंकर भवानी, डा दिलीप मीणा, वरिष्ठ ट्यूटर लिखमाराम चौधरी, कुशलाराम बेनीवाल, मेहराराम गोदारा, रूप कंवर, लायन राकेश बोहरा, लायन राजेश खत्री सहित कई अधिकारी और कार्मिक मौजूद रहे.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढे़ं- रेलवे परीक्षा में नकल करते मुन्ना भाई गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी अलवर पुलिस