Gudamalani, Barmer News: अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा युवा मोर्चा बाड़मेर की जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

युवाओं को संबोधित करते हुए विश्नोई ने कहा कि युवा समाज का आईना हैं. आईना जितना साफ होगा, उतना ही सुंदर और स्पष्ट चेहरा दिखेगा. समाज का युवा जितना सावधान सजग और सचेत होगा, समाज उतना ही उन्नति प्रगति और विकास करेगा. इसलिए समाज के युवाओं आप अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए समाज में बढ़ रही कृतियों का विरोध करें और भगवान जांभोजी द्वारा दिए गए नियमों एवं आचार संहिता को अपने जीवन में उतारते हुए आगे बढ़ने एवं दूसरों को प्रेरणा देने का काम करें जिससे समाज का और देश का भला होगा.


य़ह भी पढ़ें- Rajasthan: जयपुर के नए पुलिस कमिश्नर बने IPS बीजू जॉर्ज, आनंद श्रीवास्तव का इस पद हुआ तबादला


 


 


अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा युवा मोर्चा बाड़मेर जिले के जिला प्रवक्ता हरजेश कुमार थौरी ने बताया कि बाड़मेर जिले की नवगठित युवा मोर्चा की कार्यकारिणी के जिला अध्यक्ष मनोहर तेतरवाल सरपंच धोरीमन्ना जिला उपाध्यक्ष श्रीराम ढाका व महासचिव अशोक कुमार बोला के नेतृत्व में गठित 34 सदस्य कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया के कार्यालय में किया गया.


समाज दूनी रात चौगुनी प्रगति करेगा
नवगठित कार्यकारिणी की परिचय बैठक एवं प्रथम स्नेह मिलन समारोह में पदाधिकारियों का राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया ने साफा, तिलक लगा श्रीफल देकर शॉल ओढ़ाकर माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान करते हुए आशीर्वाद दिया. इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया ने कहा कि वर्तमान समय में देश का और समाज का भविष्य इन सावधान सजग सावचेत युवाओं के हाथ में होगा तो समाज दूनी रात चौगुनी प्रगति करते हुए आगे बढ़ेगा.


क्या बोले जिला अध्यक्ष मनोहर तेतरवाल सरपंच 
इस दौरान युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनोहर तेतरवाल सरपंच ने कहा कि समाज तभी मजबूत होता है जब समाज का हर व्यक्ति कंधे से कंधा मिलकर साथ चले. बिना एकता के कोई भी समाज सफलता के आयाम तक नहीं पहुंच सकता. समाज के वह लोग जो विपरीत परिस्थितियों के कारण पिछड़ गए हैं सभी के सहयोग से उनकी मदद कर उन्हें भी विकास की मुख्यधारा से जोड़ना हमारा उद्देश्य है.


कुरीतियों पर भी अंकुश लगाने का प्रयास 
जिला उपाध्यक्ष राम ढाका ने कहा कि ज्ञान की नई रोशनी के साथ समाज के विकास के संवाहक बनकर सामाजिक कुरीतियों पर भी अंकुश लगाने का प्रयास किया जाएगा. हमे बुजुर्गों का मार्गदर्शन लेकर समाज को आदर्श मिसाल बनाकर सबके सामने लाना है.


ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मोहनलाल खिलेरी अध्यापक, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गंगाराम पूनिया, बाड़मेर जिला अध्यक्ष मनोहर बिश्नोई सरपंच धोरीमना, जिला महासचिव अशोक कुमार बोला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश खीचड़, उपाध्यक्ष श्रीराम ढाका पत्रकार, उपाध्यक्ष रामनिवास जाणी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामनारायण जाणी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गोदारा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजाराम खीचड़, प्रवक्ता हरजेश थोरी, कोषाध्यक्ष सुरेश जांगू, उपाध्यक्ष भागीरथ ढाका, मीडिया प्रभारी गणपत जांगू, सचिव हनुमान सियाक, सचिव दिनेश बूड़िया, सचिव गोगाराम खिलेरी, सचिव अक्षय ढाका, सदस्य किशोर भादू, सदस्य प्रभुराम मांजू, सदस्य भजनलाल खिलेरी, जीव रक्षा जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार धेतरवाल, सोनड़ी सरपंच प्रतिनिधि कैलाश कुमार खिलेरी, हरिकृष्ण तेतरवाल सहित समस्त कार्यकारिणी मौजूद रही. कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता हरजेश थोरी ने किया.