Barmer: 'हेपेटाइटिस' बीमारी के प्रति जागरूकता लाने के लिए जिले में हेल्थी लीवर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान विश्व हेपेटाइटिस दिवस 28 जुलाई तक लगातार चलेगा. इस दौरान विभिन्न जागरूकता गतिविधियों के साथ ही पेयजल स्वच्छता और सैंपलिंग सहित टीकाकरण पर जोर रहेगा, यह बात सीएम्एचओ डॉ. बाबूलाल बिश्नोई ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- बारिश में बाड़मेर बेहाल, गंदे पानी में डूबे घर, पानी निकासी का इंतजाम नहीं


डॉ. बिश्नोई ने बताया कि अभियान के दौरान गांव-ढांणी तक हेल्थी लिवर के लिए आवश्यक पोषक आहार के लिए गर्भवती महिलाओं और धात्री महिलाओं को विशेष जानकारी दी जा रही है. जिले में वर्तमान में पंजीकृत समस्त गर्भवती महिलाओं की हेपेटाइटिस बी की स्क्रीनिंग की जाएगी और सभी शत प्रतिशत नवजात शिशुओं को हेपेटाइटिस बी की बर्थडोज लगाई जाएगी. 


वहीं उच्च जोखिम वाले समूहों का हेपेटाइटिस बी का टीकाकरण विभाग द्वारा टीम बनाकर किया जा रहा है. डिप्टी सीएमएचओ डॉ. पी.सी. दीपन ने उपस्थित मिडिया कर्मीयों को बताया कि वायरल हेपेटाइटिस एक ऐसी बीमारी है जो वायरस के कारण लीवर को प्रभावित करती है. यह वायरस खून के माध्यम से लीवर में प्रवेश करता है और फिर लीवर फेलियर समेत कई गंभीर बीमारियों को जन्म देता है. यदि इसका इलाज समय पर ना किया जाए, तो यह मौत का कारण भी बन सकता है. वायरल हेपेटाइटिस पांच प्रकार का होता है, ए, बी, सी, डी और ई वायरल हेपेटाइटिस से बचाव के लिए आवश्यक है कि शुद्ध पानी और भोजन का सेवन करें. 


संक्रमित ब्लड और असुरक्षित यौन संपर्क से बचा जाए. उन्होंने बताया कि अनेक लोग हेपेटाइटिस से पीडि़त हैं, लेकिन अधिकांश लोग इससे अनजान होते हैं. यही वजह है कि इसके बारे में जाने बिना और इलाज कराए बिना अनेक लोग अपना जीवन खो देते हैं. डिप्टी सीएमएचओ डॉ. पी.सी.दीपन ने बताया कि इस बीमारी से बचने से लिए सबसे जरूरी है कि हम अपने लीवर का ध्यान रखें. अगर लीवर स्वस्थ्य रहेगा तो हेपेटाइटिस समेत कई बीमारियों से बचा जा सकता है. 


हेपेटाइटिस बी और सी लाखों लोगों में पुरानी बीमारी की वजह से होते हैं, जो लीवर में जलन और संक्रमण के अलावा कई बार इस वायरस से लीवर फाइब्रोसिस या लीवर कैंसर तक होने की संभावना रहती है. हेपेटाइटिस ए और ई आमतौर पर दूषित भोजन या पानी के सेवन से होती है. जिला आईईसी समन्वयक राकेश भाटी ने बताया कि आमजन को हेल्थी लीवर और हेपेटाइटिस बीमारी के प्रति जागरूक करने के लिए ही यह अभियान शुरू किया गया है, ताकि जिलेवासियों को इस बीमारी से बचाया जा सके.


Reporter: Bhupesh Acharya