राजस्थान में 3 साल पहले दिया था PM मोदी ने ये भाषण, अब पाकिस्तान में हो रहा वायरल
PM Modi news : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 साल पहले लोकसभा चुनावों में राजस्थान के बाड़मेर में एक सभा को संबोधित किया था. उसमें पाकिस्तान पर जो बयान दिया. अब वीडियो वायरल हो रहा है.
PM Modi video on Pakistan : पाकिस्तान में इन दिनों तंगहाली है. महंगाई आसमान छू रही है. इसी बीच पीएम मोदी का 3 साल पुराना वीडियो पाकिस्तान में वायरल हो रहा है. ये वीडियो लोकसभा चुनाव 2019 के समय राजस्थान के बाड़मेर में हुई जनसभा का है. बीजेपी की ओर से कैलाश चौधरी उम्मीदवार थे. कांग्रेस के टिकट पर पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल चुनाव लड़ रहे थे. बॉर्डर एरिया में हुई इस जनसभा में पीएम मोदी का भाषण पूरी तरह से राष्ट्रवाद पर केंद्रित रहा. पाकिस्तान की बदहाली पर बोलते हुए कहा था कि हमनें पाकिस्तान को कटोरा लेकर मांगने पर मजबूर कर दिया. अब वही भाषण पाकिस्तान में वायरल हो रहा है.
भारत ने जिस दौर में पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक किए थे. उस वक्त वहां इमरान खान की सरकार थी. अब पूर्व मंत्री आजम खान स्वाति ने ट्वीटर पर पीएम मोदी का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि- सुनिए भारत के मोदी पाकिस्तान के बारे में क्या कह रहे हैं? अगर आपमें इज्जत नहीं है तो शर्म कीजिए. पाकिस्तान के लोग: इसलिए, इस देश को बचाने का एकमात्र तरीका इमरान खान की असली आजादी है.
पीएम मोदी ने बाड़मेर में हुई उस सभा में पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि वो आए दिन परमाणु बम की धमकी देता है. लेकिन पाकिस्तान क्या सोचता है. हमारे पास को न्यूक्लियर बम है वो क्या हमनें दिवाली के लिए रखे है.
ये भी पढ़ें- मोदी कैबिनेट का विस्तार जल्द, राजस्थान से इन चेहरों को किया जाएगा शामिल ! चुनावों पर नजर
पाकिस्तान में इन दिनों महंगाई ने कोहराम मचा रखा है. हालात ये हो गए है कि आटे की बोरियों से भरी ट्रक जैसे ही कहीं दिखती है. भगदड़ का माहौल हो जाता है. पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में भी वैसे ही हालात है. कई जगह तो पुलिस को लाठियां बरसानी पड़ रही है. हाल ही में इमरान खान ने भी भारत के प्रधानमंत्री की तारीफ की थी. इमरान ने पीएम मोदी की ईमानदारी की बात करते हुए कहा कि उनकी विदेशों में कोई संपत्ति नहीं है. भारत एक खुद्दार मुल्क है.