Barmer News: बाड़मेर जिले के चौहटन के गौरव एवं डोसी परिवार तथा जैन समाज के लाडले अक्षय डोसी के आईएसस में चयन के बाद सोमवार को चौहटन पहुंचने पर भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 वीरातरा सर्किल पर सैकड़ो लोगों ने फूलमालाओं से स्वागत किया वही आईएसस अक्षय को सजे धजे वाहन पर बने रथ एवं कंधों पर बिठाकर ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा के रूप में शांतिनाथ भवन पहुंचाया गया जहां अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया.


 शांतिनाथ भवन में साध्वी वृंद के सानिध्य एवं जिला परिषद सदस्य रूपसिंह राठोड,बाड़मेर रत्न बंशीधर तातेड़,एडवोकेट मुकेश जैन, प्रिंसिपल युवराज कागा के आतिथ्य में स्वागत समारोह आयोजित किया गया जैन श्री संघ के अध्यक्ष गोतमचन्द धारीवाल,पूर्व अध्यक्ष हीरालाल धारीवाल,डॉक्टर मोहनलाल डोसी, ट्रस्टी मदनलाल मालू,बोरीदास डोसी,मोहनलाल धारीवाल,पीयूष डोसी, सहित जैन श्री संघ एवं डोसी परिवार के लोग मौजूद थे.


 स्वागत कार्यक्रम में वक्ताओं ने अक्षय डोसी की कड़ी मेहनत एवं धैर्य के साथ संघर्ष करते हुए अपने लक्ष्य को साधने पर बधाई देते हुए कहा कि लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ने वालो को सफलता अवश्य मिलती है


उन्होंने अक्षय डोसी को माता पिता के त्याग और तपस्या को सदैव याद रखने हुए ईमानदारी और न्याय के मार्ग पर चलने का आव्हान किया नवचयनित आईएएस अक्षय डोसी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उसे माता पिता द्वारा मिले अभूतपूर्व सहयोग को वह अपने जहन में सदैव तहा रखेगा साथ ही उनके मार्गदर्शन एवं संस्कारो को अपने कर्तव्य पथ पर प्रेरक बनाकर आगे बढ़ेगा.


 इस दौरान अक्षय के पिता महेश डोसी, दादा बोहरीदास डोसी,नाना हीरालाल धारीवाल, माता अनिता देवी,भुआ कमलादेवी ,चाची पंकज डोसी ,ने अपने ह्रदय उदगार व्यगत करते हुए अक्षय को आशीवार्द प्रदान करते हुए कर्तव्य पथ पर ईमानदारी एवं सहयोगी रवैये के साथ आगे बढ़ने की बात कही.


 इसी मोके पर जिला परिषद सदस्य रूपसिंह राठोड ने एक बड़ी घोषणा कर दी उन्होंने इस मौके पर अक्षय डोसी के इसी बड़ी सफलता पर अपनी निजी भूमि में से एक आवासीय भूखंड निःशुल्क उपहार स्वरूप भेंट करने की घोषणा की इस मौके पर मोहनलाल धारीवाल,मांगीलाल धारीवाल,मदनलाल मालू,शंकरलाल बोहरा, बाबुलाल छाजेड़,पारसमल सेठिया, बंशीधर धारीवाल,जगदीश डोसी,बाबुलाल डोसी,मांगीलाल भंसाली, बाबुलाल भंसाली, पीयूष डोसी,पवन बी धारीवाल,पीयूष धारीवाल,संजय सेठिया, सजय बोथरा,संजय छाजेड़,सहित कहि जने थे मौजूद इस कार्यक्रम का मंच संचालन गौतम भंसाली ने किया.