Baytoo: बाड़मेर जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकथाम को लेकर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बाड़मेर से अवैध मादक पदार्थों की खेप लेने चित्तौड़गढ़ जा रहे दो तस्करों को 100 किलोमीटर पुलिस ने पीछा कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस को उनके कब्जे से एक बंदूक चार कारतूस एक पिस्टल 10 कारतूस ₹567000 नकदी बरामद की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही जानकारी के अनुसार बायतु थाना पुलिस टीम ने गश्त के दौरान एक बिना नंबरी स्कॉर्पियो गाड़ी को रोकने के लिए इशारा किया और स्कोर्पियो चालक ने भगा कर ले गया, जिसके बाद बायतू थाना पुलिस टीम ने निजी वाहन से बदमाशों का 100 किमी पीछा किया और सामने गिड़ा थाना पुलिस की नाकेबंदी की भनक लगने के बाद बदमाशों ने चिड़िया गांव के पास में स्कॉर्पियो वाहन को छोड़कर पैदल पैसों से भरा बैग और हथियार लेकर खेतों में फरार हो गए. 


आपको बता दें कि जिसके बाद बायतु थाना अधिकारी ओमप्रकाश ने लगातार 3 किमी पैदल पीछा कर खेतों के बीच में से दस्तयाब कर पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम जगदीश पुत्र बालूराम निवासी गोदावास वह दूसरा संतोष पुत्र जैसा राम निवासी हाथमा होना बताया पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों की तलाशी ली, तो उनके पास बैग में 567000 ₹ नकदी और एक बंदूक और एक पिस्टल 14 जिंदा कारतूस बरामद हुए. आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में धोरीमना लुखू से चितौड़गढ़ अवैध मादक पदार्थों सप्लाई लेने के लिए बताया. 


आरोपियों के पास से बरामद स्कॉर्पियो गाड़ी के इंजन नंबर और चेसिस नंबर दिए हुए पाए गए हैं, जो भी चोरी की है फिलहाल बायतु थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी जगदीश के खिलाफ जोधपुर चित्तौड़गढ़ सहित कई जिलों में 14 अपराधिक मामले दर्ज है. वहीं संतोष कुमार के खिलाफ रामसर थाने में हत्या का मामला दर्ज हो रखा है और कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करने में जुट गई है.


Reporter: Bhupesh Acharya


जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ेंः 


Eiffel Tower के सामने लड़कियों ने उतार दिए अपने कपड़े? बोल्ड Look में किया बिकिनी Shoot, वीडियो वायरल


आखिर क्यों Kangana बोलीं कि 'मेरे पिता सुबह-शाम जय मोदी-योगी कहते हैं', कहीं ये तो नहीं है इरादा ?


Rajasthan Alert: राजस्थानवासियों के लिए भारी रहेगा कल का दिन, इतने घंटों तक गुल रहेगी बिजली