Baytoo: पूर्व कैबिनेट मंत्री और बायतु विधायक हरीश चौधरी रविवार को विधानसभा क्षेत्र बायतु के दौरे पर रहें. इस दौरान उन्होंने सेवनियाला में आयोजित कार्यक्रम में सेवनियाला से चैनाणियो की ढाणी तक 2 करोड़ 40 लाख की लागत से बन रही डामरीकरण सड़क का शिलान्यास किया किया. इसके पश्चात आमजन को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के गांव ढाणी तक सुगम आवागमन के लिए सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है. सम्बोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए जनता कहे या फिर नहीं कहे यह उनकी जबावदेही में शामिल हैं. उन्होंने बिना भेदभाव स्थानीय क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव प्रयासों का विश्वास दिलाया. चौधरी ने कहा कि इस सड़क के निर्माण की मांग वर्षों से लोगों की थी जो आज पूरा हुआ. 


आपको बता दें कि तत्पश्चात विधायक चौधरी ने जनसुनवाई कर समस्याओं का निराकरण किया. इस दौरान बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख प्रिंयका मेघवाल, स्थानीय सरपंच सताराम बेनिवाल और पंचायत समिति सदस्य फकीरा राम मेघवाल समेत स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और ग्रामीणजन मौजूद थे.


साथ ही इसके पश्चात विधायक चौधरी ने 66 वीं ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह बाटाडू के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुथारों की ढाणी में खिलाड़ियों और स्थानीय ग्रामीणों से रूबरू होकर देश की भावी पीढ़ी को एक लक्ष्य के साथ जीवन में आगे बढ़ने और उपस्थित ग्रामवासियों से बेटियों की शिक्षा पर विशेष जोर देने का आह्वान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वो माध्यम है जिससे हम हर लड़ाई जीत सकते हैं.


Reporter: Bhupesh Acharya


जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ेंः 


Shraddha Aftab Murder Case: कसाई खाने में हत्यारे आफताब ने ली थी श्रद्धा के 35 टुकड़े करने की ट्रेनिंग, अब नार्को टेस्ट में उगलेगा मर्डर का सच


Chetan Bhagat on Urfi Javed: चेतन भगत बोले, युवा रजाई में घुसकर देख रहे उर्फी की तस्वीरें, क्या परीक्षा पेपर में आने वाली हैं उर्फी ?


Exclusive: एक्ट्रेस कनिष्क सोनी ने श्रद्धा हत्याकांड से जोड़ी अपनी जिंदगी, कहा- शादी की बात पर बॉयफ्रेंड ने बहुत मारा