Rajasthan Student Union Election: छात्रसंघ चुनाव जारी, जानिए कहां-कहां रूट डायवर्ट
बाड़मेर के जिले के सबसे बड़े पीजी कॉलेज और गर्ल्स कॉलेज में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है और पीजी कॉलेज में सुबह से ही मतदान को लेकर छात्रों में उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान कक्षाओं के बाहर छात्रों की कतारें लगी हुई हैं.
Barmer: छात्रसंघ चुनाव 2022 को लेकर बाड़मेर जिले के 15 कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव को लेकर मतदान जारी है. 1:00 बजे तक मतदान होगा इसमें 10,500 स्टूडेंट्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
बाड़मेर के जिले के सबसे बड़े पीजी कॉलेज और गर्ल्स कॉलेज में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है और पीजी कॉलेज में सुबह से ही मतदान को लेकर छात्रों में उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान कक्षाओं के बाहर छात्रों की कतारें लगी हुई हैं.
यह भी पढे़ं- Rajasthan: RU, JNVU और सुखाड़िया विवि में मतदान जारी, यहां पढ़िए हर कॉलेज की LIVE अपडेट
कॉलेज में शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए कॉलेज प्रशासन की ओर से माकूल व्यवस्थाएं की गई. वहीं, कानून व्यवस्था को लेकर कॉलेज में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
गौरतलब है कि बाड़मेर के पीजी कॉलेज में अध्यक्ष पद के लिए इस बार एनएसयूआई समर्थित निर्दलीय शिवकरण सारण निर्दलीय कैलाश मेघवाल और एबीवीपी प्रवीण सिंह के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. वहीं, गर्ल्स कॉलेज में एनएसयूआई शहनाज और एबीवीपी स्वाति चारण के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है और आज 1:00 बजे मतदान समाप्त होने के बाद कल सुबह 10:00 बजे मतगणना शुरू होगी.
डायवर्ट हुए रास्ते
छात्रसंघ चुनाव के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को भी पुलिस ने महावीर नगर 80 फिट रोड से होते हुए रामू बाई स्कूल तक डायवर्ट किया है. साथ ही को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर दोनों ही कॉलेज में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए डीवाईएसपी, पुलिस निरीक्षक सब इंस्पेक्टर सहित चार सौ पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव खुद चुनाव को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे हो है.
बाड़मेर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- Rajasthan Student Election: पैरों में गिरकर मांगे जा रहे वोट, कह रहे- अब आप ही भगवान
यह भी पढे़ं- छात्र संघ चुनाव 2022: राजकीय महाविद्यालय सरमथुरा में चुनाव जारी, हुड़दंग रोकने के लिए पुलिस तैनात