Rajasthan: RU, JNVU और सुखाड़िया विवि में मतदान संपन्न, यहां पढ़िए हर कॉलेज की LIVE अपडेट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1319892

Rajasthan: RU, JNVU और सुखाड़िया विवि में मतदान संपन्न, यहां पढ़िए हर कॉलेज की LIVE अपडेट

Rajasthan Student Election Live:  प्रदेश भर में आज छात्रसंघ चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हुई. 1 बजे तक वोट डाले गए. वोटिंग के मद्देनजर कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई. राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर और जेएनवीयू जोधपुर के छात्रसंघ अध्यक्ष के चुनाव पर सब की नजर टिकी है.

Rajasthan: RU, JNVU और सुखाड़िया विवि में मतदान संपन्न, यहां पढ़िए हर कॉलेज की LIVE अपडेट
LIVE Blog

Rajasthan Student Election Live: प्रदेश भर में आज छात्रसंघ चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से 1 बजे तक वोट डाले गए. वोटिंग के मद्देनजर कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई. राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर और जेएनवीयू जोधपुर के छात्रसंघ अध्यक्ष के चुनाव पर सब की नजर टिकी है. राजस्थान यूनिवर्सिटी में त्रिकोणीय मुकाबला है. मतदान के बाद मतपेटियां कॉमर्स कॉलेज में रखी गई. जबकि जेएनवीयू जोधपुर में अरविंद सिंह भाटी, हरेंद्र चौधरी और राजवीर बांता के बीच मुकाबला है.

26 August 2022
17:41 PM

राजसमंद: नाथद्वारा के सेठ मथुरादास बिनानी महाविद्यालय में 72.72 प्रतिशत मतदान हुआ. कन्या महाविद्यालय नाथद्वारा में 69 प्रतिशत वोटिंग हुई. राजकीय महाविद्यालय देवगढ़ में 91.21 प्रतिशत वोटिंग हुई. यहां 455 मतदाताओं में से 415 ने वोटिंग की. कुंभलगढ़ महाविद्यालय में 89.69 प्रतिशत मतदान रहा. एसआरके कॉलेज के 1804 स्टूडेंटस में से 1294 ने वोट डाले जिससे 71.84 प्रतिशत वोटिंग रही. राजकीय महाविद्यालय रेलमगरा में 451 में से 393 मतदाताओं ने वोटिंग की. जिससे यहां 87.13 प्रतिशत वोटिंग रही.

16:17 PM

जयपुर: संस्कृत विश्वविद्यालय में 59.32 प्रतिशत मतदान हुआ. संस्कृत यूनिवर्सिटी में चार पदों पर 8 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं

राजसमंद: भीम के सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में हुए मतदान 717 मतदाताओं में से 546 मतदाताओं ने किया मतदान.

16:15 PM

भीलवाड़ा: श्री शिवचरण माथुर राजकीय महाविद्यालय मांडलगढ़ में 69.53 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां 1070 मतदाताओं में से 744 मतदाताओं ने वोट डाला. मतदान के बाद ABVP और NSUI के कार्यकर्ताओं ने की जमकर नारेबाजी. टकराव को देख पुलिस में छात्रों को खदेड़ा

16:10 PM

भीलवाड़ा: राजकीय महाविद्यालय आसींद में 95.14 फ़ीसदी हुआ मतदान. कुल 494 मतदाताओं में से 470 ने मतदान किया. रायपुर महाविद्यालय में हुई 90.94 प्रतिशत वोटिंग. तो वहीं श्री प्रताप सिंह बारहठ महाविद्यालय में कुल 63.63% मतदान हुआ. यहां 1 हजार 749 मतदाताओं में से 1 हजार 113 मतदाताओं ने किया मतदान

16:08 PM

सीकर: शेखावाटी यूनिवर्सिटी में 89.53 % मतदान हुआ. आर्ट्स कॉलेज में 51.53%, कॉमर्स में 63.99 और लॉ में 85.54 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके अलावा साइंस में 50.32 प्रतिशत मतदान हुआ

15:52 PM

अजमेर: छात्र संघ चुनाव का मतदान संपन्न. एमडीएस यूनिवर्सिटी में 68.84 प्रतिशत मतदान हुआ. सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में 42.74% और राजकीय कन्या महाविद्यालय में केवल 20.88% रहा मतदान. इसके अलावा डीएवी कॉलेज में 87.86 % मतदान हुआ.

15:49 PM

सवाई माधोपुर: बौंली के राजकीय महाविद्यालय,संस्कृत महाविद्यालय व टैगोर पीजी महाविद्यालय में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न. राजकीय महाविद्यालय में 79.31 फीसदी, राजकीय संस्कृत आचार्य महाविद्यालय में 76.83 फीसदी और टैगोर पीजी महाविद्यालय में महज 52.43 रहा मतदान.

15:40 PM

चूरू: रतनगढ़ की दोनों कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव का मतदान संपन्न हुआ. जालान कॉलेज में 59.6 प्रतिशत और लोहिया कन्या कॉलेज में 60.49 प्रतिशत वोटिंग हुई. कल सुबह 10 बजे दोनों कॉलेजों की मतगणना होगी.

15:36 PM

जयपुर: जमवारामगढ़ के कॉलेज में 74.87 प्रतिशत मतदान हुआ. 1 हजार 138 में से 852 छात्रों ने मतदान किया. सुबह 8 बजे से 1 बजे तक मतदान हुआ. मतदान के दौरान बस स्टेंड पर ABVP और NSUI के समर्थकों ने नारेबाजी भी की. मतदान के दौरान पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा और कॉलेज के सामने का बाजार भी बंद रखा गया.

15:33 PM

डूंगरपुर: जिले की एसबीपी कॉलेज में 46.94 फीसदी हुआ मतदान. वीकेबी गर्ल्स कॉलेज में 54.76 फीसदी वोटिंग हुई. सागवाडा भीखाभाई कॉलेज में 62.11 फीसदी और बिछीवाडा कॉलेज में 83.09 फीसदी हुआ मतदान

15:30 PM

झुंझुनूं: मोरारका कॉलेज में 74.08 प्रतिशत वोटिंग हुई. 3 हजार 299 में से 2 हजार 444 मतदाताओं ने डाले वोट. एनएमटी महिला कॉलेज में 48.20 प्रतिशत हुई वोटिंग.  यहां 1 हजार 249 में से 602 छात्राओं ने डाले वोट

14:52 PM

जोधपुर: भोपालगढ़ राजकीय कॉलेज में 72 प्रतिशत हुआ मतदान. 1260 मतों में से 905 छात्र छात्राओं ने किया मतदान. मतपेटियों को कोषागार में रखा गया. अध्यक्ष सहित सभी अपेक्स पदों पर त्रिकोणीय मुकाबला. 

राजसमंद: राजकीय महाविद्यालय देवगढ़ में छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न. मत पेटियों में उम्मीदवारों का भाग्य हुआ कैद. कुल 455 मतों में से 415 मत पड़े। 91.21 प्रतिशत मतदान हुआ. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई के बीच है सीधा मुकाबला.

14:47 PM

झालावाड़:  पीजी कॉलेज में 64.17% के साथ कुल 2327 छात्र छात्राओं ने किया मतदान. मत पेटियां मिनी सचिवालय के कोष कार्यालय में जमा की गई. कल सुबह 10 बजे से होगी मतगणना.

श्रीगंगानगर: श्रीविजयनगर के R.N दीक्षित महाविद्यालय में 421 छात्रों ने किया मतदान. DPR महाविद्यालय में 243 छात्राओं ने किया मतदान. गुरुग्राम महाविद्यालय में 157 छात्रों ने किया मतदान. तीनों महाविद्यालयों में पुलिस जाब्ता रहा तैनात

अजमेर: ब्यावर में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मतदान. कल सुबह 10 बजे से एसडी कॉलेज में होगी मतगणना. अध्यक्ष पद पर एबीवीपी से गजेंद्र सिंह रावत, एनएसयूआई से साक्षी भाटी और एसडब्ल्यूओ से सुमेर मेघवाल के बीच मुकाबला है.

14:45 PM

करौली: राजकीय महाविद्यालय सपोटरा में छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में 79.83 फीसदी हुआ मतदान. 585 में से 467 मतदाताओं ने किया मतदान. मतदान के बाद पेटियों को सीलबंद कर उपकोषागार सपोटरा पहुंचाया. यहां NSUI समर्थित मुकेशी बाई व निर्दलीय निशा मीना के बीच है मुकाबला. उपाध्यक्ष,महासचिव व संयुक्त सचिव पद के लिए हो चुका है निर्विरोध निर्वाचन

14:40 PM

टोंक: राजकीय महाविद्यालय मालपुरा में कुल 69. 90 प्रतिशत हुआ मतदान. राजकीय महाविद्यालय देवली में 62.90 प्रतिशत हुआ मतदान. यहां एनएसयूआई से काजोल मीणा और एबीवीपी से जीतराम गुर्जर है अध्यक्ष पद के उम्मीदवार

14:27 PM

सिरोही: जिले के 7 महाविद्यालयों में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न. सिरोही पीजी कॉलेज में 75.93 प्रतिशत हुआ मतदान. शिवगंज पीजी कॉलेज में 2250 मतदाताओं में से 1539 मतदाताओं ने किया मतदान. शिवगंज पीजी महाविद्यालय में 68.40 प्रतिशत हुआ मतदान. आबूरोड कॉलेज में 81 प्रतिशत हुआ मतदान. कुल 836 पड़े मत. पिंडवाड़ा के राजकीय महाविद्यालय में 84.55 प्रतिशत हुआ मतदान. रेवदर में महाविद्यालय में 86.23 प्रतिशत हुआ मतदान.

14:09 PM

जैसलमेर: छात्र संघ चुनाव मतदान हुआ संपन्न. SBK कॉलेज में 1382 वोट में से 1181 वोट पड़े. जहां 85.45% हुई पॉलिंग तो वहीं MLS महिला कॉलेज में 348 वोट में से 259 वोट पड़े. यहां 74.42% पोलिंग हुई

14:04 PM

उदयपुर: मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में मतदान संपन्न. लॉ फैकल्टी में 54.99% प्रतिशत यानि 512 वोट पड़े. कॉमर्स में 53 प्रतिशत यानि 2,107 वोट पड़े. सांइस में 55.71 प्रतिशत यानि 2 हजार 485 वोट पड़े. आर्ट्स में 47.29 प्रतिशत यानि 1 हजार 988 वोट पड़े. कुल 7 हजार 92 छात्रों ने मतदान किया. जिससे मतदान प्रतिशत 52.26 रहा.

13:57 PM

नागौर: जिला मुख्यालय के तीनों महाविद्यालयों में शांतिपूर्ण मतदान हुआ सम्पन्न. बी आर मिर्धा महाविद्यालय में 3,225 मतदाताओ में से 2,053 मतदाताओं ने किया मतदान. माडी बाई मिर्धा राजकीय महिला महाविद्यालय में 649 मतदाताओं में से 363 मतदाताओं ने किया मतदान. विधि महाविद्यालय में 208 मतदाताओं में से 193 मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग. परबतसर कॉलेज में रिकॉर्ड 86.95 फीसदी रहा मतदान. 460 में से 400 मतदाताओ ने किया मतदान. अध्यक्ष पद हेतु 4 प्रत्याशी मैदान में है.  बांगड़ कॉलेज में 76.99 प्रतिशत मतदान हुआ. 4042 में से 3115 मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग. 

13:52 PM

जालोर: राजकीय महाविद्यालय चितलवाना में 78.04 प्रतिशत हुआ मतदान. 287 छात्रों में से 224 छात्रों ने किया मतदान

करौली: राजकीय पीजी महाविद्यालय करौली में 1 बजे तक 30.12 प्रतिशत मतदान. कुल 3,791 में से 1,142 मतदाताओं ने किया मतदान.

अजमेर: एमडीएस यूनिवर्सिटी में 68.84 प्रतिशत हुआ मतदान. एबीवीपी के महिपाल गोदारा और एनएसयूआई के बस्तीराम के भाग्य का फैसला हुआ पेटियों में बंद

13:49 PM

चित्तौड़गढ़ : डॉ. बी.आर.अंबेडकर महाविद्यालय निम्बाहेड़ा में मतदान प्रक्रिया हुई संपन्न. 1578 में से 1486 छात्र छात्राओं ने किया मतदान. दोपहर 1 बजे 97.17% प्रतिशत हुआ मतदान

13:46 PM

बाड़मेर: पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न. 81.26 प्रतिशत पीजी कॉलेज में हुआ मतदान. मतदान के बाद मत पेटियां को किया सील. कलेक्ट्रेट परिसर में ट्रेजरी में रखी जाएगी मत पेटियां. कल 10 बजे से पीजी कॉलेज में होगी मतगणना

13:44 PM

बाड़मेर: राजकीय महाविद्यालय धोरीमन्ना में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न. कुल 424 मतदाताओं में से 395 वोट पड़े. अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी मैदान में है. उपखंड अधिकारी लाखाराम, DYSP शुभकरण खींची ने भी मतदान केंद्र का किया निरीक्षण

13:42 PM

जयपुर: कोटपूतली के LBS कॉलेज में 40.59 प्रतिशत और पानादेवी महिला कॉलेज में 47.52 प्रतिशत हुआ मतदान. मतदान के बाद सभी प्रत्याशी और छात्र कॉलेज परिसर से बाहर हुए. सुरक्षा में पुलिस जाब्ता तैनात है. 

13:36 PM

बांरा: केलवाड़ा में छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी, एनएसयूआई और सहरिया छात्रसंगठन का त्रिकोणीय मुकाबला. यहां 87.98 प्रतिशत हुआ मतदान. शाहबाद में 84.34 प्रतिशत मतदान हुआ. 

13:33 PM

जालोर: महिला महाविद्यालय जालोर में मतदान प्रक्रिया हुई समाप्त. कुल 657 वोट में से 451 छात्राओं ने किया मतदान जिससे यहां 68.64 प्रतिशत वोटिंग हुई. कल मतगणना होगी.

कोटा: रामगंजमंडी महाविद्यालय में 488 विद्यार्थियों में से 394 विद्यार्थियों ने किया अपने मत का प्रयोग. उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव पद के लिए हो रहे चुनाव में कुल 80.73% हुई वोटिंग

13:30 PM

जालोर: वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जालोर में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न. 65.33 प्रतिशत हुआ मतदान. 2,749 छात्रों में से 1,796 छात्रों ने किया मतदान. शांतिपूर्ण मतदान समाप्त होने पर पुलिस और प्रशासन ने ली राहत की सांस 

टोंक: शिव महाविद्यालय सरोलीमोड़ में छात्रसंघ चुनाव संपन्न हो गए. सभी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए. अध्यक्ष पद पर सुनिल चौधरी, उपाध्यक्ष योगीता हाडा, महासचिव विशाल सोनी, संयुक्त सचिव पूजा चौधरी निर्विरोध निर्वाचित हुए. इस मौके पर शिव शिक्षा समिति के निदेशक शिवजी लाल चौधरी रहे मौजूद

13:27 PM

जयपुर: राजकीय महाविद्यालय बगरु में ऐतिहासिक मतदान. यहां 606 मतदाताओं में से 565 ने मताधिकार का प्रयोग किया. 93.23 प्रतिशत रहा कुल मतदान. बगरु में पहली बार छात्रसंघ चुनाव हुए है. सुबह से ही मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतारें लगी रही. 

13:20 PM

जयपुर: महारानी कॉलेज में 34.19 फीसदी मतदान हुआ. 4,940 मतदाताओं में से 1689 ने किया मत का उपयोग. अंतिम दो घंटे में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई. मतपेटियों को सील कर कॉमर्स कॉलेज भेजा जा रहा. प्रोफेसर मुक्ता अग्रवाल की निगरानी में संपन्न हुआ चुनाव. 

13:17 PM

भरतपुर: छात्र संघ चुनाव में दहशत फैलाने आया 2 हजार का ईनामी बदमाश ए के झामरी अपने साथियों के साथ चढ़ा डीएसटी टीम के हत्थे. डीएसटी टीम के कांस्टेबल अजब सिंह सोगरवाल, कांस्टेबल सत्यवीर सिंह और कांस्टेबल जगदीश कार्रवाई कर लखनपुर पुलिस के हवाले किया

13:09 PM

Jaipur: राजस्थान विश्वविद्यालय में मतदान संपन्न हो गया है. यूनिवर्सिटी के सभी गेट बंद कर दिए गए है. मतपेटियों को भी सील कर दिया गया है

Barmer: बाड़मेर छात्र संघ चुनाव का मतदान संपन्न. पीजी व गर्ल्स कॉलेज में शांतिपूर्ण हुआ मतदान. गर्ल्स कॉलेज में 67.45%हुआ मतदान.

13:03 PM

Bikaner: बीकानेर के डूंगर कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के दौरान कॉलेज के बाहर लाठीचार्ज हुआ. यहां एनएसयूआई के दो गुट आपस में भिड़ गए. जिसके बाद पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग. लाठीचार्ज के बाद एएसपी अमित बुडानिया ने संभाला मोर्चा. यहां छात्र पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है. पुलिस ड्रोन से नजर रख रही है

12:59 PM

जयपुर: राजस्थान विश्वविद्यालय में एक बजते ही विश्वविद्यालय का गेट बंद किया गया. मतदान का समय 1 बजे तक ही था. 1 बजे तक जो छात्र मतदान केंद्र के गेट में एंट्री नहीं कर पाए. वो मतदान से वंचित रह गए है. मतदान के बाद सभी जगह की मतपेटियों को कॉमर्स कॉलेज भिजवाया जाएगा. 

12:57 PM

बांसवाड़ा: छात्रसंघ चुनाव 2022 में फर्जी मतदान के संदेह में एक युवक पकड़ा. श्री गोविंद गुरु कॉलेज के बाहर पुलिस युवक को पकड़कर राजतालाब थाने ले गई. फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है

12:51 PM

जयपुर: राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव-2022 मतदान समाप्त होने के बाद मतपेटियों को कॉमर्स कॉलेज लाया जाएगा. मतपेटियों को सीलबंद तरीके से लाकर कॉमर्स कॉलेज में सुरक्षित रखा जाएगा. कल सुबह 10 बजे शुरु होगी मतगणना. कुछ ही देर में 125 मतदान केंद्र से पेटियां कॉमर्स कॉलेज लाइ जाएगी. हालांकि सभी संगठक कॉलेजों में केवल उसी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव की मतगणना होगी

12:47 PM

जोधपुर: राजकीय कन्या पीजी महाविद्यालय पीपाड़ में 12 बजे तक 68% हुआ मतदान. सभी पदों पर तीन-तीन प्रत्याशियों में है मुकाबला. पीजी महाविद्यालय ओसियां में अब तक 52 प्रतिशत मतदान हुआ. सभी पदों पर दो दो प्रत्याशियों में मुकाबला है. लोहावट के सभी कॉलेजों में 55 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो चुका है. 

12:44 PM

जोधपुर: भोपालगढ के राजकीय एसपीएम कॉलेज छात्रसंघ चुनाव 2022 में 12 बजे तक हुआ 63 प्रतिशत मतदान. शांतिपूर्ण मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद. एडिशनल एसपी सुनील के पंवार ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. एसडीएम हवाईसिंह यादव, डीवाईएसपी सुदर्शन पालीवाल, एसएचओ गिरधारीराम समेत पुलिस जाब्ता तैनात

12:42 PM

बाड़मेर: जिले में शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा छात्रसंघ चुनाव में मतदान, पीजी महाविद्यालय में 12 बजे तक 72 फीसदी हुआ मतदान. वहीं गर्ल्स कॉलेज में 12 बजे तक 52 फीसदी मतदान. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव कॉलेजों का निरीक्षण कर जांच रहे व्यवस्था

12:40 PM

करौली: छात्रसंघ चुनाव 2022 राजकीय पीजी महाविद्यालय में 12 बजे तक 24.48 प्रतिशत मतदान. कुल 3791 में से 928 मतदाताओं ने किया मतदान. सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस तैनात

12:34 PM

टोंक: राजकीय महाविद्यालय देवली कॉलेज में सुबह 8 बजे बजे से शुरू हुआ मतदान अब भी जारी. यहां 1402 मतदाता कर रहे मताधिकार का प्रयोग. मतदान को लेकर कॉलेज प्रबंधन की सभी तैयारियां. एनएसयूआई और एबीवीपी में अध्यक्ष पद के लिए सीधा मुकाबला

12:25 PM

उदयपुर: मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में दोपहर 12 बजे तक कानून के छात्रों ने 39.4 प्रतिशत, कॉमर्स के छात्रों ने 41.94 प्रतिशत, साइंस के छात्रों ने 44.17 प्रतिशत और आर्ट्स के छात्रों ने 32.4 प्रतिशत किया मतदान

12:23 PM

नागौर: डेगाना के राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर 12 बजे तक 79 प्रतिशत हुआ मतदान. 650 छात्र -छात्राओं ने किया अभी तक मतदान. डिप्टी नंदनलाल सैनी एवं उपखण्ड अधिकारी पंकज गड़वाल सहित प्रशासन की कड़ी निगरानी में हो रहा है शांतिपूर्ण मतदान

12:19 PM

सिरोही: शिवगंज में अब तक 11 बजे तक 41.30 प्रतिशत हुआ मतदान. यहां 2250 मतदाता है. मतदान के दौरान दोनों संगठनों के कार्यकर्ता आमने सामने हो गए. दोनों के बीच जमकर नारेबाजी हुई. जिसके बाद पुलिस  ने दोनों को अलग किया.

12:18 PM

जयपुर: मतदान के चौथे घंटे में महारानी कॉलेज में मतदान का जोर. अचानक छात्रों की संख्या बढ़ने पर पुलिस सक्रिय. पुलिस ने छात्रों को कैम्पस के बाहर से खदेड़ा. अपैक्स चुनावों से जुड़े छात्र नेता कर रहे नारेबाजी

11:39 AM

जोधपुर में फर्जी मतदान का आरोप

कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में फर्जी मतदान का आरोप ABVP अध्य्क्ष प्रत्याक्षी राजवीर सिंह बांता ने लगाया आरोप. कहा उसने व उसके कार्यकर्ताओ ने पकड़े फर्जी मतदाता. जेएनवीयू प्रशासन को करवाया अवगत. पुलिस को करवाया सुपुर्द, लेकिन दबाव में पुलिस व जेएनवीयू प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई.  फर्जी मतदाता एनएसयूआई समर्थक बताए जा रहे. जेएनवीयू प्रशासन से  फर्जीवाड़े के बारे में पूछा गया तो मीडिया से  प्रशासन के लोग उलझ गए.

11:32 AM

छात्रों और CO के बीच धक्कामुक्की

बीकानेर में डूंगर कॉलेज के बाहर छात्रों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की हुई है. CO और छात्रों के बीच धक्का मुक्की हुई है. हालांकि, पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया है. फिलहाल मामला शांत है. बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

11:19 AM

शुरुआती 3 घंटों में 11.96 फीसदी मतदान

प्रदेश में शुरुआती तीन घंटों में 11. 96 फीसदी मतदान हो चुका है. वोटिंग की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ रही है. छात्र-छात्राएं कॉलेजों में बूथ पर पहुंच रहे हैं. 

Law- 228 (24.4%)
Commerce-878(22.08%)
Science -1078 (24.17%)
Arts- 822 (19.55%)

11:00 AM

महारानी कॉलेज के बाहर समर्थकों में जबरदस्त जोश है. महारानी कॉलेज में मतदान की रफ्तार धीमी है. शुरुआती 2 घंटों में 5.53 फीसदी मतदान है. 4,940 मतदाताओं में से महज 273 ने मत का उपयोग किया. प्रत्याशियों की कम मतदान रहने पर चिंता बढ़ी है. फोन कॉल्स और वाहन भेजकर मतदाताओं को बुलाने की तैयारी है. 

10:56 AM

कॉमर्स कॉलेज में मोबाइल ले जाने को लेकर विवाद हो गया है. छात्र नेता पुलिस और कॉमर्स कॉलेज प्रशासन से उलझे. प्रशासन के अलग-अलग नियमों को लेकर विरोध कर रहे हैं. 

10:55 AM

चौमूं छात्रसंघ चुनाव 2022 
चौमूं उपखंड क्षेत्र के कॉलेजों में मतदान प्रक्रिया जारी है. सबसे बड़े कालाडेरा RL सहरिया पीजी कॉलेज में वोटिंग जारी है. 

चौमूं के गवर्नमेंट गर्ल्स पीजी कॉलेज में भी वोटिंग
जयपुर से लेकर चौमूं में भी छात्रसंघ चुनाव की धूम मची हुई है. सुबह 8 बजे से चौमूं उपखंड क्षेत्र के विभिन्न कॉलेजों में मतदान प्रक्रिया जारी है. कालाडेरा के आरएल सहरिया पीजी कॉलेज में वोटिंग के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, तो वहीं चौमूं के राजकीय महिला पीजी महाविद्यालय में भी छात्राओं में छात्रसंघ चुनाव को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है

 

10:27 AM

राजसमंद छात्रसंघ चुनाव 2022
अभ्यर्थी कॉलेज में वोट डालने पहुंच रहे हैं. राजसमन्द के SRK कॉलेज में लगभग 1800 वोटर हैं. कॉलेज में आई कार्ड, फीस की रसीद और आधार कार्ड देने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. पुलिस का भारी कॉलेज के बाहर मौजूद जाब्ता भी है. राजनगर थानाधिकारी हनवंत सिंह राजपुरोहित मोर्चा संभाले हुए हैं. पुलिस के लगभग 100 से ज्यादा जवान SRK कॉलेज के बाहर मौजूद हैं. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव के लिए वोटिंग हो रही है. 

यहां-यहां हो रहा मतदान
नाथद्वारा में सेठ मथुरादास बिनानी कॉलेज में मतदान
राजकीय महाविद्यालय कुंभलगढ में मतदान
रेलमगरा के राजकीय महाविद्यालय में मतदान
आमेट के श्रीहीरालाल देवपुरा कॉलेज में मतदान
देवगढ़ और भीम में सम्राट पृथ्वीराज चौहान कॉलेज में वोटिंग जारी है.

 

10:27 AM

करौली छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान जारी है. छात्रसंघ के लिए शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. करौली, हिंडौन, मंडरायल, मासलपुर, टोडाभीम, सपोटरा महाविद्यालय में मतदान हो रहा है. मतदान के लिए छात्र-छात्राओं में उत्साह दिख रहा है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हो रहे हैं.

 

10:19 AM

जालोर छात्रसंघ चुनाव 2022
छात्र संघ चुनाव 2022 चुनाव को लेकर आज जिले के सात महाविद्यालय में मतदान जारी है, जो 1:00 बजे तक चलेगा. मुख्यालय पर वीर वीरमदेव महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है. महाविद्यालय में 2749 छात्र अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और अपने छात्र नेता को चुनेंगे. वहीं राजकीय महिला महाविद्यालय में 657 छात्राएं अपने छात्र नेता का करेगी. 

 

10:02 AM

बांगड़ कॉलेज में मतदान जारी है. राजकीय बांगड़ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव आज हो रहे हैं.  अध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआई के मुकेश खीचड़, एसएफआई के राजेश बेनीवाल, एबीवीपी के रविंद्र कड़वासरा और भीम सेना की सकीना बानो चुनावी मैदान में हैं. 
उपाध्यक्ष और महासचिव पद के 4-4 तथा संयुक्त सचिव पद पर 5 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. छात्रसंघ चुनाव में 4046 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. छात्र मतदाता की संख्या 2147 और छात्रा मतदाताओं की संख्या 1899 है. सुरक्षा व्यवस्था में 5 थाना क्षेत्रों का जाब्ता, आरएसी और क्यूआरटी के जवानों को लगाया गया.

 

09:57 AM

जैसलमेर छात्रसंघ चुनाव 2022
सुबह 8 बजे से मतदान जारी है. जिले के 4 कॉलेज में आज मतदान हो रहे हैं. सभी कॉलेज के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. SBK कॉलेज के मुख्य गेट के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है. जैसलमेर SBK कॉलेज में ABVP और NSUI की कांटे की टक्कर है.

 

09:55 AM

सादुलशहर में राजकीय महिला महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनावों के चलते मतदान शुरू हो गया है. इस महाविद्यालय में 602 छात्राएं अपने मत का प्रयोग करेंगी. वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है. बता दें कि दोपहर 1:00 बजे तक मतदान होगा और कल परिणाम घोषित किया जाएगा. इस महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए 2 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

09:54 AM

जयपुर छात्रसंघ चुनाव-2022
चुनावी रंग में कैंपस रंगे. छात्र संघ चुनाव 2022 में महारानी कॉलेज में मतदान जारी है. अध्यक्ष पद पर अनु कुमारी, अर्चना मीणा, मानसी वर्मा, सानिया सैनी, सोनू धाखड़ दावेदार हैं. उपाध्यक्ष पद पर कपिशा और खुशनुमा भाग्य अपना रही है. महासचिव प्रत्याशी पद पर आलिमा अली और ज्योति राठौड़ में मुकाबला है. 

 

09:46 AM

उदयपुर: छात्रसंघ चुनाव 2022
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में मतदान प्रक्रिया जारी है. यह दोपहर 1:00 बजे तक चलेगी. मतदान प्रक्रिया 13572 छात्र मतदाता मताधिकार का उपयोग करेंगे. पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. 

 

09:41 AM

सवाई माधोपुर: छात्रसंघ चुनाव 
सवाई माधोपुर शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कॉलेज के दक्षिणी परिसर में 12 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां छात्र मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे छात्र संघ चुनाव को लेकर पुलिस की ओर से माकूल व्यवस्थाएं की गई हैं.

 

09:23 AM

बीकानेर छात्रसंघ चुनाव
डूंगर कॉलेज के बाहर मुख्य रोड पर माहौल गर्माया. सीओ सदर सहित पुलिस से धक्का-मुक्की हुई. पूर्व जिलाअध्यक्ष राम निवास कूकना की पुलिस से गहमागहमी हुई.

बगरू (जयपुर) छात्रसंघ चुनाव - 2022
राजकीय महाविद्यालय में मतदान शुरू हुआ. बगरू में पहली बार छात्रसंघ चुनाव हो रहे हैं. चुनावों को लेकर प्रशासन सतर्क है. मतदान केंद्र पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात है. मतदाताओं को लाने को वाहन दौड़ रहे. प्रत्याशी मतदाताओं से अपील कर रहे हैं. 

09:15 AM

कोटपूतली (जयपुर): छात्रसंघ चुनाव 2022
सुबह 8 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई. कोटपूतली के LBS कॉलेज में 6 हज़ार विद्यार्थी वोट करेंगे. LBS महाविद्यालय में चुनावी मैदान में 19 प्रत्याशी है. कोटपूतली के पानादेवी कॉलेज में 1658 छात्राएं वोट देंगी. पाना देवी महाविद्यालय में चुनावी मैदान में 4 प्रत्याशी हैं. प्रशासन की व्यवस्था चाक-चौबंद है. आईडी देखकर छात्रों को प्रवेश दिया जा रहा.

 

09:11 AM

भीलवाड़ा- छात्र संघ चुनाव 2022
सवेरे 8 बजे से 1 बजे तक मतदान होगा. एमएलवी कॉलेज में अध्यक्ष पद पर 4 उम्मीदवार हैं. 6060 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सेमुमा गर्ल्स कॉलेज में चारों पदों पर सीधा मुकाबला है. 2892 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वोटिंग के लिए स्टूडेंट्स को मतदाता परिचय पत्र लाना जरूरी है. फीस की रसीद, आधार कार्ड या फोटो युक्त सरकारी पहचान पत्र भी मान्य होगा. 

 

Trending news