Barmer: बाड़मेर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के नेहरू नगर में रीट की तैयारी करने वाले 26 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- पड़ोसी ने बड़ी बहन को खेत भेजा, फिर 5 साल की मासूम से किया रेप, मां खेत से लौटी तो..


जानकारी के अनुसार सीमावर्ती सेड़वा थाना क्षेत्र के गौड़ा गांव निवासी खेताराम पुत्र बालाराम प्रजापत उम्र 26 वर्ष बाड़मेर शहर के नेहरू नगर में किराए का रूम लेकर रीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था और सुबह लाइब्रेरी गया और दोपहर को खाना खाने के लिए रूम पर आया था. इस दौरान सब्जी बनाकर नहाने गया और बाथरूम में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जब काफी समय बाद वह बाथरूम से बाहर नहीं निकला तो उसके सहपाठी ने बाथरूम दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई आवाज नहीं आई, तो बाथरूम की खिड़की से देखा तो वह जमीन पर गिरा हुआ था, जिसके बाद उसने दरवाजा तोड़कर खेताराम को बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


यह भी पढ़ें- 15 लाख की शराब और ट्रक छोड़कर भागे तस्कर, पुलिस ने 3 किलोमीटर पीछा करके पकड़ा


मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है. वहीं, जांच अधिकारी रावताराम का कहना है कि परिजनों ने अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं दी है रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी, साथ ही मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही युवक की मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.